Chandigarh News: जीरकपुर के प्रभात क्षेत्र में स्थित हाइलैंड पार्क सोसाइटी के निवासी सोसाइटी वाली रोड पर फैल रही गंदगी से परेशान है जिसके चलते उन्होंने नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। हाइलैंड पार्क सोसाइटी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कक्कड़ ने बताया के उनकी सोसाइटी की तरफ जाने वाली रोड के बिल्कुल आगे बिजली का ग्रिड बना हुआ है जहां पर शाम के 5:00 तक बिजली के कर्मचारी रहते हैं शाम के 5:00 बजे उनको छुट्टी होने के बाद ग्रिड में कोई भी बिजली कर्मचारी नहीं होता जिसके चलते लोगों द्वारा बिजली ग्रिड के आगे अपना कूड़ा फेंका जाता है जिससे उनकी सोसाइटी की तरफ जाने वाले रास्ता कूड़े से भर जाता है।
गंदगी गंदगी फैलने से वहां पर आना जाना मुश्किल हो जाता है क्योंकि वहां पर बहुत बदबू फैलती है उन्होंने कहा कि वह कई बार नगर कौंसिल अधिकारियों को इस संबंधी मिलकर शिकायत भी कर चुके हैं लेकिन नगर कौंसिल द्वारा इस रोड की सफाई की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता।
उन्होंने कहा कि इस रोड पर नगर कौंसिल द्वारा एक बोर्ड भी लगाया गया है जिस पर इस रोड को नगर कौंसिल के मास्टर प्लान के अंदर बता कर इसे आर 5 रोड का नाम दिया गया है। अगर यह रोड नगर कौंसिल के मास्टर प्लान में है तो नगर कौंसिल द्वारा इस रोड का रखरखाव क्यों नहीं किया जाता? राजीव कक्कड़ ने कहा कि इस रोड पर नगर कौंसिल द्वारा कोई स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई।
इसके बाद सभी स्ट्रीट लाइट हाइलैंड पार्क द्वारा ही लगाई गई है और मास्टर प्लान में होने के चलते इस रोड की सफाई का काम भी नगर कौंसिल द्वारा ही करवाया जाना चाहिए जब के यह नहीं करवाया जाता। जिसके चलते इस रोड की सफाई हाइलैंड पार्क की हाउसकीपिंग टीम ही करवाती है। उन्होंने कहा कि अगर इस रोड की तरफ नगर कौंसिल अधिकारियों ने ध्यान ना दिया तो वह एक बड़ा संघर्ष करेंगे जिसकी जिम्मेदारी नगर कौंसिल अधिकारियों की होगी।