Chandigarh News: शहर का सबसे महंगा तथा सबसे बढ़िया क्षेत्र माने जाने वाले वीआईपी रोड पर रहने वाले लोग अब नर्क भरी जिंदगी बिताने को मजबूर है क्योंकि यहां के लोगों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वीआईपी रोड पर हॉलीवुड हाइट्, साउथ सिटी, माया गार्डन फेज 3, हरमिटेज सहित अन्य दर्जनों सोसाइटीयां है जिनके आगे रोड पर सीवरेज का पानी ओवरफ्लो होकर घूम रहा है तथा सड़क पर बने गहरे गड्ढे में पानी भरने से प्रतिदिन वाहन हादसा ग्रस्त हो रहे हैं जिसके चलते लोगों ने परेशान होकर नगर कौंसिल अधिकारियों के खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया तथा जोरदार नारेबाजी की।
इस मौके मौजूद आसपास की सोसाइटियों के लोग तथा दुकानदारों ने बताया कि हमने करोड़ों रुपए खर्च करके यहां पर घर खरीदे हैं इसके बावजूद भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यहां पर सीवरेज ओवरफ्लो हो रहा है जिसके चलते बीमारियां फैलने का खतरा है। इस मौके बात करते हुए इस क्षेत्र की निवासी श्वेता मलिक,रवि सियोल, शास्त्री जी तथा अन्य दुकानदारों ने कहा के इस क्षेत्र में इतने बुरे हालत बने हुए हैं के लोगों का जीना मुहाल हो चुका है।
इस संबंधी प्रशासन को बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी शिकायत नगर कौंसिल अधिकारियों से लेकर डिप्टी कमिश्नर तक कर चुके हैं फिर भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। अधिकारी फोन करने पर बार-बार झूठ बोलते हैं के हम अभी बंदा भेज रहे हैं और जल्द ही ठीक हो जाएगा ,लेकिन कोई भी हल नहीं निकाला जा रहा।
उन्होंने बताया कि गहरी गड्ढे में सीवरेज का पानी भरने से यहां पर दोपहिया वाहन से निकलना तो नामुमकिन ही है और अगर गाड़ी लेकर बाहर निकलते हैं तो गड्ढे का पता नहीं चलता तो गाड़ी भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाती है। सुबह-सुबह बच्चों को स्कूल जाने के लिए इसी पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। कई सोसाइटियों द्वारा खुले में सीवरेज का पानी सड़क पर गिरा दिया जाता है जिसके चलते उन सोसाइटियों के अध्यक्षों को भी बोलकर थक चुके हैं लेकिन कोई भी नहीं सुनता।
सोसाइटियों द्वारा अवैध रूप से सीवरेज के कनेक्शन डाले हुए हैं उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल अधिकारी मुफ्त की कमाई खा रहे हैं अगर उन्होंने लोगों का काम ही नहीं करना तो वह नौकरी छोड़ दें । जीरकपुर शहर के साथ अधिकारी सौतेला व्यवहार कर रहे हैं ।अगर ऐसी समस्या मोहाली में होती है तो उसका तुरंत समाधान किया जाता है लेकिन जीरकपुर में ऐसा कुछ भी नहीं है। जीरकपुर शहर में हर तरह के जुर्म बढ़ रहे हैं।
इस क्षेत्र के एक निवासी ने कहा कि हमने दो-तीन वर्ष पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन किया है उसे समय एक बार समस्या का समाधान कर दिया गया था लेकिन फिर वही हालत बन गए हैं। उन्होंने कहा कि जीरकपुर एक ऐसा शहर है जहां पर सरकार जैसी कोई चीज ही नहीं है यहां पर जिसे जहां दिल करता है सड़क तोड़ देता है, जहां जिसका दिल करता है मकान बना लेता है, हम नगर कौंसिल अधिकारियों से लेकर डिप्टी कमिश्नर तक शिकायत कर चुके हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता। हमारे यहां कोई मेहमान नहीं आता कोई टैक्सी वाला या कैब वाला नहीं आता। हम मंदिर नहीं जा सकते,हम सामने दुकान से सामान लेने के लिए नहीं जा सकते।
यहां के एक दुकानदार का कहना है कि इस रोड पर कई सोसाइटियों द्वारा अपना सीवरेज का पानी सड़क पर ही छोड़ जा रहा है जिसके चलते इस रोड का बहुत बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि पहले भी दिवाली के समय पर एक सोसाइटी द्वारा सीवरेज का पानी छोड़ा गया था जिसके चलते हमने कॉलोनी के अध्यक्ष को बोलकर पानी बंद करवाया था फिर यह बार-बार क्यों अपना गंदा पानी सड़क पर छोड़ रहे हैं। हम यहां पर 60-60 लाख रुपए की दुकान खरीद कर उसमें 10-10 लाख का सामान डाला हुआ है लेकिन काम धंधा इतना चौपट हो चुका है कि शाम तक ₹100 की भी सेल नहीं होती है ।अधिकारियों को हमारी इस समस्या का समाधान करना चाहिए क्योंकि अधिकारी हमारे टैक्स के पैसे से ही अपना परिवार चलते हैं और सरकार से वेतन लेते हैं।