Chandigarh News: आईडी फ्रेश फूड ने चंडीगढ़ में किया अपना विस्तार

0
355
Chandigarh News
Chandigarh News|चण्डीगढ़ – प्राकृतिक खाद्य उत्पादों का विश्वसनीय ब्रांड आईडी फ्रेश फूड ने देशभर में अपनी विस्तार योजना के तहत चड़ीगढ़ में अपने विस्तार की घोषणा की है। इस रणनीतिक पहल के साथ, कंपनी ग्राहकों की मांग के अनुरूप बाज़ार में अपने कुछ लोकप्रीय उत्पाद ला रही है जैसे की इडली-डोसा बैटर, मालाबार परोटा, गेंहू का लच्छा पराठा, पनीर, दही और कॉफी, जिन्हें शहर के ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा। ब्रांड जल्द ही अपने अन्य प्रचलित उत्पाद जैसे की मसाले और चटनी भी बाजार में लाने वाला है।

आईडी फ्रेश फूड के सीईओ (इंडिया) रजत दिवाकर ने कहा कि हम आईडी फ्रेश के विश्वसनीय, प्राकृतिक और प्रिजर्वेटिव मुक्त उत्पादों को चंडीगढ़ में लाने के लिए बेहद उत्साहित है। अपनी विशिष्ट और शुद्ध पसंद के लिए प्रसिद्द और भोजन के रसिकों से भरपूर यह शहर हमारे लिए कई रोचक अवसरों के भरपूर है। यह हमारे लिए एक बेहद महत्वपूर्ण बाज़ार है, क्योंकि यहां का पाक संस्कार समृद्ध तो है ही, यहां के ग्राहक प्राकृतिक और पारंपरिक स्वाद को पहचानते और उसकी कद्र भी करते हैं। यहां हमारा विस्तार हमारी देशभर की विस्तार रणनीति का एक बेहद महत्वपूर्ण अंग है और हमें पूरा भरोसा है कि हमारे उत्पाद इस शहर के उन परिवारों के बीच पसंद किए जाएंगे जो गुणवत्ता और विश्वसनीयता को प्राथमिकता देते हैं।

देशभर में विस्तार करने की इस रणनीति के पीछे आईडी फ़ूड का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बेहतरीन प्रदर्शन है। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024 में 554 करोड़ रुपए का राजस्व दर्ज किया है और 2024-25 में इस आंकड़े को 700 करोड़ रुपए तक ले जाने का लक्ष्य है। खास बात ये है, कि कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग रेवेन्यू में भी 16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। ये आंकड़ा वित्तीय वर्ष 2023-24 में 395.76 करोड़ रुपए रहा है, जो उसके पिछले साल में 340.9 करोड़ रुपए था।