Chandigarh News: अच्छी फोटोग्राफी किसी भी वीडियो फिल्म और म्युजिक वीडियो में चार चांद लगा देती है। ऐसा कहना है उभरते फोटोग्राफी डायरेक्टर गुरमेज सिंह का जो पिछले कई बरसों से संगीत वीडियो एवं शार्ट फिल्मों की दुनिया में सक्रिय हैं।
उत्तराखंड के जिला उधम सिंह नगर में नानक मता पोस्ट के अंतर्गत गांव पचमोड़ा के रहने वाले युवा कैमरा मैन गुरमेज सिंह ने चण्डीगढ़ में एक मुलाकात के दौरान बताया कि फोटोग्राफी का शौक उसे बचपन से ही था। प्रारम्भ में वह छोटे कैमरे से स्टिल फोटोग्राफी किया करता था। समय के साथ उसका यह शौंक जुनून में बदल गया।
जुलाई 1996 को जन्में गुरमेज सिंह ने क्षेत्र के सरकारी सेकंडरी स्कूल से प्लस टू की परीक्षा पास करने के बाद पिता भगत सिंह और माता प्रेम कौर के सहयोग और आशीर्वाद से पंजाबी संगीत में स्थापित होने का फैसला किया।
शांत स्वभाव के युवा फोटोग्राफी डायरेक्टर गुरमेज सिंह ने खुलासा किया कि उत्तराखंड में भी कई निर्माता निर्देशकों के साथ उसने काम किया है। क्षेत्र के पारंपरिक लोक गीतों पर आधारित वीडियो फिल्मों में भी उसने अपनी चित्रकला के जौहर दिखाये हैं।
प्रतिभाषाली सिनेमाटोग्राफर गुरमेज सिंह ने क्षेत्रीय संगीत के साथ पंजाबी संगीत जगत में भी नाम कमाया है। वह प्रसिद्ध गायक लियाकत अली के संगीत वीडियो अकेडमी आर जानी के वीडियो ट्रैक रेड, गायक गोल्डी शैली के सोलो ट्रैक डिजायर और गायिका पूनम के वीडियो गीत पागल में भी वह बतौर कैमरामैन काम कर चुका है।