Chandigarh News : “हरिकेन्स” तूफान में उड़ी टीम “ स्मैशर्स “

0
75
Hurricanes” Team Blown Away by the Storm “ Smashers
  • पवन कुमार की तूफानी पारी से ‘हरिकेन्स’ ने जीता पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025, लगातार दूसरी बार बनी चैंपियन

(Chandigarh News)चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा एम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित इन्ट्रा हाईकोर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का फाइनल मुकाबला ‘हरिकेन्स ’ और ‘स्मैशर्स’ के बीच खेला गया। इस फाइनल में ‘हरिकेन्स ’ ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।

मुख्य अतिथि माननीय श्री जस्टिस विनोद भारद्वाज ने इस अवसर पर उपस्थित रहकर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी व पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। अच्छी सेहत और मानसिक विकास के लिए खेलों में सक्रिय भागीदारी बेहद जरूरी है।”इस अवसर पर पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट एम्प्लॉयीज वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान विनोद धत्तरवाल ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दी और कहा कि जूडिशीएरी में काम की अधिकता का दबाव रहता है ऐसे में खेल ही एक मात्र तरीका है जो इस तनाव को कम कर सकता है और मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रख सकता है।

मुकाबले का रोमांच

टॉस जीतकर ‘हरिकेन्स’ के कप्तान पवन कुमार ने पहले बल्लेबाज़ी का निर्णय लिया। हालांकि शुरुआती झटकों से टीम 54 रनों पर 4 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन इसके बाद पवन कुमार ने अपने 50 रन मात्र 12 गेंदों में पूरे करते हुए सिर्फ 13 गेंदों में नाबाद 54 रनों की तूफानी पारी खेली। पवन कुमार ने अपनी पारी में 7 आतिशी छक्के उड़ाए । राहुल शर्मा ने भी 4 छक्कों की मदद से 30 रनों का अहम योगदान दिया। टीम ने निर्धारित ओवरों में कुल 137 रन बनाए।
‘स्मैशर्स’ की ओर से रंजीत सिंह और कमल शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ‘स्मैशर्स’ की टीम महज़ 79 रन ही बना पायी ।अमनदीप गोसाईं ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। ‘हरिकेन्स’ की ओर से दीपक धुरन ने 3 और कप्तान पवन कुमार ने 2 विकेट लेकर मैच पर पूरी तरह कब्ज़ा जमाया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए पवन कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

वही दूसरी और महिला वर्ग के फाइनल में चंडीगढ़ वॉरियर्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से ट्रॉफी अपने नाम की। हरिकेन्स वूमेन टीम रनर-अप रही। फाइनल में पिंकी सजवाण की बेहतरीन 38 रनों की पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

अन्य पुरस्कार विजेता खिलाड़ी

पुरुष वर्ग
• प्लेयर ऑफ द सीरीज: दीपक धुरन
• बेस्ट बैटर: अमनदीप
• बेस्ट बॉलर: रंजीत सिंह
• बेस्ट फील्डर: आशीष बुटोला

महिला वर्ग
• प्लेयर ऑफ द सीरीज: रजनी सहोता
• बेस्ट बैटर: पिंकी सजवाण
• बेस्ट बॉलर: रजनी सहोता
• बेस्ट फील्डर: रितु गुप्ता