Chandigarh News: डेराबस्सी में ह्यूमैनिटी ग्रुप द्वारा दो रोजा दूसरा मेगा इवेंट आयोजित किया गया। इस के तहत एटीएस प्रील्यूड और एटीएस लाइफस्टाइल की हाउस हेल्प, गार्ड्स, माली और स्टाफ सहित कुल 100 कर्मचारियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य चेकअप किया गया।
डेराबस्सी की लाइफकेयर लैबोरेटरी द्वारा सभी कर्मचारियों के रक्त परीक्षण किए गए। इसके बाद डॉक्टर्स की टीम ने स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया। चिकित्सा टीम में डॉ. हिना शर्मा, डॉ. जैस्मिन कंग और विक्रम सिंह राणा, डॉ. तनु और नीरज तनेजा, डॉ. नरेश साहू, कर्नल (डॉ.) जस्मीत खन्ना, और डॉ. मोनेट वालिया शामिल थे।
शिविर के दौरान रक्त परीक्षण रिपोर्ट्स के आधार पर श्रमिकों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति और जरूरी उपचार के बारे में मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम दौरान विनोद रैना, बरखाराम जी व डेराबस्सी के एसएमओ डा धरमिंदर सिंह भी पहुंचे।