Chandigarh News : हाउ लुधियाना स्विगीड 2024: स्विगी इंस्टामार्ट एडिशन, लुधियाना के एक यूजर ने स्विगी इंस्टामार्ट पर खर्च किए 1,64,325 रुपये

0
352
Chandigarh News
Chandigarh News: लुधियाना : अपने औद्योगिक उत्साह एवं भव्य उत्सवों के लिए प्रसिद्ध लुधियाना ने स्नैक्स की भूख से लेकर त्योहारों की उमंग और मिडनाइट क्रेविंग्स तक अपनी हर जरूरत के लिए स्विगी इंस्टामार्ट को दिल से अपनाया है। वार्षिक रिपोर्ट ‘हाउ इंडिया स्विगीड 2024 – स्विगी इंस्टामार्ट एडिशन’ में सामने आया है कि शहर ने कैसे एक बार में एक ऑर्डर करते हुए व्यावहारिकता और चाहत के बीच संतुलन बनाया है। रिपोर्ट पर टिप्पणी करते हुए स्विगी इंस्टामार्ट के सीईओ अमितेश झा ने कहा, ‘अक्टूबर, 2021 में लॉन्चिंग के बाद से हमने देखा है कि लुधियाना ने तेजी से क्विक कॉमर्स की सुविधा को अपनाया है। यहां लोगों ने रोजाना की जरूरत की वस्तुओं से लेकर खिलौने, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, मेकअप एवं यहां तक कि त्योहारी जरूरत की वस्तुओं के लिए भी क्विक कॉमर्स को अपनाया और मात्र 10 मिनट में इनकी डिलीवरी पाई।
शहर में स्विगी इंस्टामार्ट से खरीद के मामले में आलू चिप्स, दूध एवं आटा सबसे ऊपर रहे। शहर के एक यूजर ने जरूरत पड़ने पर मात्र 10 मिनट में ग्रॉसरी, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं अन्य वस्तुओं को खरीदने के लिए 1,64,325 रुपये खर्च कर दिए। इस सफर का हिस्सा बनने, लोगों के जीवन को आसान बनाने और जरूरत के समय ग्राहकों तक उनके पसंदीदा उत्पादों को पहुंचाने में मदद करने का हमें गर्व है।’2024 में लुधियाना के क्विक कॉमर्स ट्रेंड्स: हर 7 में एक स्नैक लवर ने मसाला फ्लेवर्ड चिप्स का ऑर्डर दिया।  लुधियाना के फेवरेट: शहर में स्विगी इंस्टामार्ट से सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले उत्पादों में आलू चिप्स, दूध और आटा ने सबसे ऊपर जगह बनाई। चाहे घर को सजाना हो या घर आए मेहमानों का स्वागत करना हो, सर्ववेयर एवं डेकोर आइटम्स के लिए 8,000 रुपये का ऑर्डर करते हुए यहां के एक यूजर ने सबसे आगे जगह बनाई।