Chandigarh News: ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बागवानी वर्कर्स यूनियन का प्रदर्शन

0
155
Chandigarh News

Chandigarh News: चंडीगढ़ ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले बागवानी वर्कर्स यूनियन की गेट मीटिंग बागवानी स्टोर सेक्टर 23 मे हुई। जिस में नेताओ ने कहा कर्मचारियों की मांगों को लटकाया जा रहा है इस कारण कर्मचारियों मे रोष है ज्वाइंट एक्शन कमेटी के संयोजक अश्वनी कुमार , महासचिव कमल कुमार ने गेट मीटिंग मे संबोधन करते हुए कहा कि प्रशासन और नगर निगम कर्मचारियों की मांगो को पुरा नही कर रहा और न ही कमेटी के नेताओ से मीटिंग कर रहा इस लिए कर्मचारियों में रोष है और कर्मचारी प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो रहे है पर फिर भी प्रशासन कर्मचारियों की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रहा और न ही कर्मचारियों की मांगों को पूरा कर रहा है मीटिंग मे सर्वसम्मति से फैसला किया है के कर्मचारी ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले 30 दिसंबर को पब्लिक हेल्थ ऑफिस सेक्टर 11 में मांगें मनवाने के लिए प्रदर्शन मे भाग लेंगे ।

गेट मीटिंग मे नेताओ ने कहा कर्मचारियो की मुख्य मांगो को जल्द पुरा किया जाए जिस मे बागवानी विभाग मे हैड़माली के प्रमोशन के खाली पद जल्द भरे जाए,आउट सोर्स वर्कर्स के लिए सुरक्षित पालिसी बनाई जाए, समान काम समान वेतन दिया जाए, विभाग आउट सोर्स वर्कर्स की भर्ती आप करे न के ठेकेदार के राही हो, वर्कर्स को 7 तारीक से पहले वेतन दिया जाए,बोनस वेतन और डीए का भुगतान किया जाए, रूल्स में संशोधन कर इंजीनियरिंग विभाग में काम कर रहे पियन को प्रोमोशन दी जाएं,छठे वेतन मान का लाभ डेली वेज कर्मचारियों को तुरंत दिया जाए, पैंशन ऑर पैंशन लाभ तुरंत दिये जाए, खाली पदो को जल्द भरा जाए,31 दिसंबर 1996 के बाद भर्ती हुए डेली वेज कर्मचारियों को पालिसी में कवर कर रेगुलर किया जाए, मृतकों के वारिसों को नौकरी दी जाए,यूटी कर्मचारियों को ड्रेस भत्ता दिया जाए,बागवानी विभाग के कर्मचारियो को तेल और साबुन का भुगतान जल्द किया जाए, यूटी कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों की तर्ज पर कैशलैस मेडिकल लाभ दिया जाए गेट मीटिंग मे अश्वनी कुमार, कमल कुमार, छंगा सिंह, मांम राज और अन्य शामिल थे