Chandigarh News: ही मंच पर नजर आए हिंदू मुस्लिम भाईचारा

0
48
Chandigarh News
Chandigarh News: आज भाईचारे की गज़ब मिसाल का उदाहरण पेश करते हुए श्री शारदा माता मंदिर तहसील रोड डेराबस्सी मे मंदिर का चौथा स्थपना दिवस व बसंतपंच्मी बड़े हर्ष उलास के साथ मनाया गई। इस शुभ अवसर के मोके पर मंदिर भजन कीर्तन किया और मंदिर मे विराजमान देवी देवतायों को सम्मान के साथ भोग लगाया गया और एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी करवाई गई।
इस मोके पर विशेष तोर पर नगर कौंसिल प्रधान आशु उपनेजा वा गुरु जी श्री बचना राम जी मानकटबरा गद्दी। इस शुभअवसर पर श्री शारदा माता मंदिर कमेटी के प्रधान श्री तुषार कौशिक व प्रोजेक्ट चेयरमैन रजनीश शर्मा और अमरीश भल्ला ने शहर की सामाजिक संस्थाओं का व उनकी टीम का शादी में कंधे से कंधा जोड़कर हमारे साथ खड़ने के लिए धन्यवाद किया।
रविन्द्र वैष्णव ने सनातनीयों को इस नेक कार्य के लिए बधाई दी और आगे भी ऐसे धार्मिक कार्यों बढ़ चढ़ कर करने को कहा इस मौके पर मुस्लिम समाज का भी अच्छा सहयोग रहा श्री शारदा माता मंदिर के संस्थापक रविंद्र कौशिक सरप्रस्त सरदार अमृतपाल सिंह मोदी, सुशील व्यास, राकेश अचिंत, दिनेश गांधी व सदस्य विकास शर्मा, नितिन जैन,राजन जस्सी,संदीप भटनागर,विशाल शर्मा,कुनाल कौशिक,सुमित वर्मा,दीपक मग्गो,भुवन कौशिक,रवि बावा,शुभम बावा और डेराबस्सी मुस्लिम वेलफेयर कमेटी की तरफ से मुनीर हसन,मेजर अली, जावेद कुरैशी, अफसर राणा, अहसान सलमानी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद फैजल, मोहम्मद जीशान,और