Chandigarh News | जीरकपुर : ढकौली थाना पुलिस ने हिमाचल के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। यह मामला हिमाचल से जीरो एफआईआर दर्ज होने के बाद ढकौली में ट्रांसफर किया गया था, जिसके बाद ढकौली थाना पुलिस ने आरोपी अमित कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 452, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है। आरोपी गांव भताल जिला हमीरपुर का रहने वाला है। आरोपी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
ढकौली थाने के एसएचओ दीपइंदर बराड़ ने बताया कि 27 वर्षीय पीडि़़त युवती भी हिमाचल की रहने वाली है। उसने हिमाचल थाने में अमित कुमार के खिलाफ उसके साथ दुष्कर्म की शिकायत दी थी। हिमाचल पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमित कुमार एक सोशल मीडिया के माध्यम से पीडि़त युवती के संपर्क में आया था। दोनों में अच्छी दोस्ती हुई थी। पीडि़त युवती को अमित ने शादी का झांसा दिया और उसे बहला फुसला कर ढकौली एरिया में ले आया, जहां उसने पीडि़त युवती के साथ कई बार दुष्कर्म किया। जब युवती ने उसे शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। उसने पीडि़त युवती को धमकाया कि अगर उसने उस पर शादी का दबाव बनाया तो वह उसका नुकसान कर देगा। बाद में आरोपी ने पीडि़त युवती का नंबर ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया। पीडि़त युवती ने आरोपी अमित के खिलाफ मंंडी थाने में शिकायत दी थी। मामला ढकौली क्षेत्र से जुडा होने के चलते हिमाचल पुलिस ने मामले में जीरो एफआइआर काटकर केस ढकौली थाने में ट्रांसफर कर दिया। एसएचओ ढकौली ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।