Chandigarh News: चंडीगढ़ में हिमाचल की बसें जब्त,दो बसों को किया इंपाउंड, एक का चालान काटा

0
88
Chandigarh News
Screenshot

Chandigarh News: हिमाचल रोडवेज ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (एचआरटीसी) की बसों पर चंडीगढ़ में कार्रवाई की गई है। चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित बस स्टैंड पर दो बसों को जब्त किया गया है। वहीं एक बस का चालान भी काटा गया है। बताया जा रहा है कि बसों को बिना कागजों के चलाया जा रहा था। एसटीए के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर ने यह कार्रवाई  की। इसके बाद इंपाउंड की गई बसों को सेक्टर-17 के पुलिस थाने में ले जाकर खड़ी कर दी गईं। चालान इसलिए हुआ क्योंकि इन बसों के चालकों के पास न तो लाइसेंस, आरसी और न ही इंश्योरेंस की कॉपी थी।

 इस कार्रवाई के बाद हिमाचल रोडवेज में हंगामा मच गया। रोडवेज के कर्मचारियों ने प्रबंधन पर दबाव बनाया कि अगर जल्द उनकी बसों को छुड़ाया नहीं गया तो वह अपनी बसें चंडीगढ़ में लेकर नहीं जाएंगे। चंडीगढ़ की बसों को भी हिमाचल में रोकने की धमकी दी गई। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। उन्होंने दखल दिया और शनिवार को शाम चार बजे सेक्टर-17 के आईएसबीटी पर अधिकारियों की एक बैठक रखी गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी, जिसके बाद देर शाम बसों को छोड़ दिया गया।
एसटीए के एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल रोडवेज की बसों के पास कोई भी कागज नहीं था। रूटीन चेकिंग के दौरान जब उन बस चालकों से लाइसेंस, आरसी आदि के बारे में पूछा गया तो वह कुछ भी नहीं दिखा पाए। जिन बसों के चालकों ने एक भी दस्तावेज दिखाए, उनका चालान नहीं किया गया लेकिन जो कुछ भी दिखाने में असफल रहे, उन्हीं दो बसों को जब्त किया गया। हालांकि, शनिवार देर शाम जब उन्होंने दस्तावेज दिखाए तो उसके बाद उन बसों को छोड़ दिया गया।