Chandigarh News: बोर्ड परीक्षा के छात्रों के लिए हार्दिक शुभकामना सभा का आयोजन

0
55
Chandigarh News
Chandigarh News: सेंट सोल्जर इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 28, चंडीगढ़ ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को शुभकामनाएँ देने के लिए एक विशेष सभा का आयोजन किया। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री जगविंदर पाल सिंह हैयर, सलाहकार श्रीमती विजय सिद्धू, प्रधानाचार्या श्रीमती अनिशा घुम्मन और समन्वयकगण उपस्थित रहे। सभा की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन समारोह से हुई, जो ज्ञान और बुद्धि की प्राप्ति का प्रतीक है। स्कूल के हेड बॉय सुखवीर सिंह और हेड गर्ल यज्ञा, साथ ही प्रीफेक्ट्स हर्षदीप और वृति ने दीप प्रज्वलित किए।
कक्षा 12 के ट्राइसिटी टॉपर और प्रतिष्ठित पूर्व छात्र कुश बंसल ने प्रेरणादायक संबोधन दिया, जिसमें उन्होंने परीक्षा के तनाव को संभालने और पढ़ाई व खेल दोनों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्कूल के गायक दल ने संगीत शिक्षकों की संगति में एक मधुर गीत प्रस्तुत किया। छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप ‘गुड लक कार्ड्स’ वितरित किए गए। प्रधानाचार्या श्रीमती अनिशा घुम्मन ने छात्रों को संबोधित करते हुए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक शब्द कहे। स्कूल परिवार ने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य और उत्कृष्ट परिणामों की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।