Chandigarh News: हरियाणा की नई विधानसभा होगी हाईटेक
Chandigarh News: हरियाणा विधानसभा की हाईटेक बिल्डिंग होगी और उसके लिए जगह के लिए चंडीगढ़ प्रशासन से बातचीत चल रही है। यह बात हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण ने इंडिया न्यू कैनक्लेव ने के दौरान कही।
उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा की मौजूदा जगह बहुत ही छोटी पड़ती है ।जिसमें पूरी तरह से काम नहीं हो पता और कई कर्मचारियों के अलावा अन्य विभागों के पास उचित स्थान नहीं है। जिस कारण काम करने में काफ़ी दिक़्क़त आती है। इसलिए नई इमारत की ज़रूरत है। इसी को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन के साथ संपर्क किया गया था और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही इस पर काम हो जाएगा।
हाई टैक होगी नई विधानसभा बिल्डिंग
स्पीकर कल्याण ने कहा कि नई बनाने जाए जाने वाली विधानसभा की बिल्डिंग हाईटेक होगी। जिस प्रकार हरियाणा विधानसभा के मौजूदा कार्य को पेपरलेस किया गया है। इसी प्रकार नई विधानसभा की इमारत को हाईटेक किया जाएगा, ताकि हर तरह की सुविधाएँ उसमें उपलब्ध होगी और उसे किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
बँटवारे के दौरान 40 पर्सेंट हरियाणा को दिया गया था परंतु मौजूदा विधानसभा में केवल 27 परसेंट ही हरियाणा के पास है। जिस कारण विधानसभा के कार्य करने में काफ़ी परेशानी होती है। इसी को लेकर हरियाणा सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हरियाणा विधानसभा की नई इमारत जल्दी बनकर तैयार हो जाएगी।
आने वाले समय में विधायकों की बढ़ेगी संख्या
उन्होंने कहा कि आने वाले समय में डेलिम्टेशन को लेकर जिस प्रकार काम चल रहा है। विधायकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और इसलिए नई बिल्डिंग की बहुत अधिक आवश्यकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 90 विधायकों के साथ विधानसभा की जगह बहुत ही कम और छोटी पड़ती है।
विधायकों के लिए दो दिन की शुरू की जा रही है ट्रेनिंग
स्पीकर कल्याण ने कहा कि 14 और 15 फ़रवरी को विधानसभा की विधायकों के लिए एक ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लोकसभा की स्पीकर ओम बिरला विशेष तौर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसके अलावा कई अन्य प्रदेशों के स्पीकरों को भी उसमें आमंत्रित किया जा रहा है। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में विधायकों को अनुभव की क्लास दी जाएगी। जिससे वह अपने काम में निखार ला सकते हैं।