Chandigarh News|मोहली : चंडीगढ़ अंबाला मुख्य मार्ग पर गुरुवार को हरियाणा रोडवेज की एक बस अचानक पलट गई। हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। सुबह चार बजे चंडीगढ़ डिपो से बस भिवानी के लिए चली थी। रास्ते में धुंध ज्यादा होने के कारण आगे एक गाय आ गई जिसको बचाते हुए ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा और बस बेकाबू आकर सड़क के साथ चल रहे निर्माण कार्य के गड्ढे में जा गिरी।
चंडीगढ़ अंबाला मुख्य मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन धुंध के कारण यह दिखाई नहीं देता है। यहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से सेफ्टी ग्रिल भी नहीं लगाई गई है।