Chandigarh News : हरियाणा के राज्यपाल ने श्री माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का लिया आशीर्वाद 

0
94
Haryana Governor along with his family offered prayers at Shri Mata Mansa Devi Temple and took blessings of Mahamayi
  • प्रदेशवासियों को नवमी की दी बधाई व शुभकामनाएं
(Chandigarh News) पंचकूला।  हरियाणा के राज्यपाल  बंडारू दत्तात्रेय ने आज श्री माता मनसा देवी मंदिर में सपरिवार माथा टेक पूजा अर्चना की व महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होने हवन कर यज्ञ में आहुति डाली। इस अवसर पर राज्यपाल की धर्मपत्नी वसंता बंडारू, भतीजा आकाश, मितेश, विनोद व भतीजी स्वरूपा ने माता के दर्शन कर महामायी का आर्शीवाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने हवन यज्ञ में भाग लिया व हवन में आहुति डाली। राज्यपाल ने नवमी के अवसर पर माता मनसा देवी के मंदिर में 21 कन्याओं को भोजन करवाकर आर्शीवाद लिया।
इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को नवमी की बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी प्रदेशवासी भाईचारे के साथ रहें और प्रदेश की उन्नति में अपना सहयोग देकर हरियाणा को देश का नंबर एक राज्य बनाने में अपना योगदान दें।