Chandigarh News : हरियाणा के मुख्यमंत्री पंचकूला के निरंकारी सत्संग भवन पहुँचे

0
144
Chandigarh News

Chandigarh News|पंचकूला : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को पंचकूला स्थित निरंकारी सत्संग भवन में पहुँचे ।उनके साथ पंचकूला के पूर्व विधायक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानचंद गुप्ता , पंचकूला भाजपा की जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा के अलावा कई भाजपा नेता मौजूद थे ।चंडीगढ़ निरंकारी मिशन के संयोजक नवीन पाठक से उन्होंने मुलाक़ात कर आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस अवसर पर निरंकारी मिशन के कोआर्डिनेटर राजेंद्र सिंह भुल्लर के अलावा सेवादल के संचालक रवि भुल्लर के अलावा काफ़ी अधिक संख्या में निरंकारी श्रद्धालु यहाँ उपस्थित थे ।मुख्यमंत्री ने निरंकारी मिशन द्वारा की जा रही मानवता के प्रति सेवाओं का वर्णन करते हुए। मिशन की सराहना करते हुए कहा कि मिशन आज लोगों को मानवता के साथ जुड़ा है और भाईचारे का संदेश दे रहा है ।वही समाज सेवा में भी मिशन बढ़ चढ़कर भाग ले रहा है ।इसमें मिशन द्वारा ट्री प्लांटेशन ,सफ़ाई अभियान के अलावा ब्लड डोनेशन कैंपों का भी आयोजन किया जाता है ।जो की मानवता के लिए बहुत ही ज़रूरी है ।उन्होंने निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के द्वारा समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनके प्रवचनों से मानवता को बढ़ावा मिल रहा है और भाईचारा स्थापित हो रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने ज़मीन पर बैठकर सुने प्रवचन

निरंकारी सत्संग के कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने आम श्रद्धालुओं की तरह  ज़मीन पर बैठकर प्रवचन सुनें ।उनके साथ भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद गुप्ता  और पंचकूला भाजपा की जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा भी ज़मीन पर बैठे हुए थे ।मुख्यमंत्री ने लोगों को संदेश दिया कि  धार्मिक स्थल में कोई भी वीआई पी नहीं है ।उनके इन भाव को देखकर मिशन के श्रद्धालुओं ने उनकी इस भाव की प्रशंसा की है।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें कई बार मिशन में जाने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि यहाँ पास ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए आए हुए थे ।इसी दौरान उन्होंने यहाँ सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने का मन बनाया और इसी के चलते वे इस कार्यक्रम में शामिल हुए हैं।