Chandigarh News: हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा मोरनी ब्लॉक में मानक ग्राम चौपाल का आयोजन

0
90
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकुला जिले के मोरनी ब्लॉक में ग्राम पंचायत अध्यक्षों, सरपंचों, ग्राम सचिवों और सफाई कर्मचारियों के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हरियाणा शाखा कार्यालय द्वारा मानक ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मानक संवर्धन अधिकारी आरती चौधरी ने की। उन्होंने मानक ग्राम चौपाल के उद्देश्य और बीआईएस के विभिन्न प्रयासों की जानकारी दी।
इसके बाद, कार्यक्रम का संचालन वैज्ञानिक-सी और हरियाणा शाखा कार्यालय के उप निदेशक सौरभ चंद्र ने किया। उन्होंने बीआईएस की प्रमुख गतिविधियों जैसे मानकीकरण, हॉलमार्किंग, प्रमाणन और प्रवर्तन के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही, BIS Care ऐप के उपयोग से उत्पाद की प्रमाणिकता की जांच करने और आभूषणों पर HUID नंबर व इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर CRS नंबर की महत्वता को समझाया।
कार्यक्रम में गुणवत्ता के महत्व और जीवन के हर क्षेत्र में इसके लागू होने पर चर्चा की गई। आईएसओ 9001 प्रमाणन और इसे ग्राम पंचायतों में लागू कर एक मानकीकृत ग्राम पंचायत बनाने के विचार को प्रतिभागियों ने उत्सुकता से सुना।
बीडीपीओ, मोरनी, पंचकुला, अंकुर खनगवाल ने कार्यक्रम में भाग लिया और उपस्थित जनों को गांव स्तर पर आम उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया, ताकि भारत एक गुणवत्ता-सचेत राष्ट्र बन सके।
प्रतिभागियों ने बीआईएस के प्रयासों और BIS Care ऐप पर कई प्रासंगिक प्रश्न पूछे। उन्होंने गांवों में जागरूकता बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों को गुणवत्ता और मानकों की अहमियत समझाते हुए किया गया।