Chandigarh News: भाई कन्हैया जी सेवक क्लब द्वारा गुरबाणी कांठ मुकाबले करवाए गए

0
72
Chandigarh News
Chandigarh News: मोहाली ज्योति सिंगला बच्चों को गुरबाणी के साथ जोड़ने के लिए भाई कन्हैया जी सेवक क्लब द्वारा गांव भागो माजरा जिला मोहाली में बच्चों के गुरबाणी कांठ मुकाबले करवाए गए। जिसमें पहले, दूजे, एवं तीसरे स्थान पर रहने वाले बच्चों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया और इनाम दिए गए। इनमें अरमान सिंह सुपुत्र दविंदर सिंह (मानक मजरा) अगम वीर सिंह पुत्र हरप्रीत सिंह (दुरली) अगमप्रीत सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह मनौली, एकमजोत का और पुत्री गुरसेवक सिंह, गुरजाप कौर भागो माजरा, गुरु जपजी सुवाड़ा, मनिंदर सिंह पुत्र शमशेर सिंह, को सम्मानित किया गया।
इस मौके गांव के सरपंच गुरजंट सिंह पूनिया द्वारा अपने साथियों के साथ विशेष तौर पर शिरकत की गई और अपनी नेक कमाई से आर्थिक सेवा की। इस संदर्भ में विशेष बातचीत करते हुए  सरपंच गुरजंट सिंह पूनिया ने बताया के उनके गांव के लिए यह गौरव की बात है, के बच्चों को गुरबाणी के साथ जोड़ने के लिए भाई कन्हैया जी सेवक क्लब द्वारा विशेष प्रयास किया गया है।
उन्होंने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी द्वारा समाज को शब्द के साथ जुड़ने का उपदेश दिया था। उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही मधुरता से गुरबाणी के शब्दों का उच्चारण किया गया, जो वाक्य ही काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे धार्मिक व सामाजिक कार्यों के लिए उनका सहयोग बना रहेगा। इस मौके क्लब के प्रधान गुरचरण सिंह,हरनेक सिंह (कोषाध्यक्ष) के साथ-साथ मेंबर गण एवं बड़ी गिनती में आसपास क्षेत्रों के गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।