Chandigarh News: श्री गुरु रविदास जन्मोत्सव पर पी.जी.आई. मे भव्य कार्यक्रम

0
39
Chandigarh News
Chandigarh News: श्री गुरु रविदास जी जन्मोत्सव पर पी.जी.आई. मे भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया सत्य पाल जैन ने मुख्य अतिथि के तौर पर गुरुजी को नमन किया। जसपाल सिंह, सतीश गर्ग समाजसेवी कार्डियोलॉजिस्ट नीलम दहिया, ममता डोगरा सैकड़ो श्रद्धालुओं ने गुरुजी को नमन किया।
जैन ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी किसी एक जाति नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता के गुरु हैं उन्होंने संपूर्ण मानवता के कल्याण के लिए मार्गदर्शन किया है। श्री गुरु रविदास सभा पूरी मानवता की सेवा कर रही है यहां इलाज के लिए आने वाले देश भर के सभी जातियों के मरीजों को ठहरने और अन्य तरह के सहयोग मिलता है।
श्री गुरु रविदास सभा ने सत्यपाल जैन, जसपाल सिंह, सतीश गर्ग समाजसेवी, फगवाड़ा के उद्योगपति किशोर चाहल, कार्डियोलॉजिस्ट नीलम दहिया, ममता डोगरा और अन्य को सम्मानित भी किया सभी ने भविष्य में श्री गुरु रविदास सभा को सहयोग देने का वायदा किया।
सभा के अध्यक्ष प्रेमचंद, मुख्य संरक्षक सरदार उत्तम सिंह, चेयरमैन डॉ. आर. पी. सिंह और अन्य पदाधिकारी ने कहा कि 14 अप्रैल 2025 भारत रत्न डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी का जन्मदिन भी धूमधाम से यहां मनाया जाएगा।