Chandigarh News: अमरावती विद्यालय में गणतंत्र दिवस और पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन

0
64
Chandigarh News
Chandigarh News: अमरावती विद्यालय में 25 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। यह समारोह छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्व और प्रेरणा का अद्भुत संगम रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत समूह नृत्य और एक सुंदर देशभक्ति गीत से हुई, जिसने सभी दर्शकों को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। इसके बाद विद्यालय के कानूनी साक्षरता क्लब ने ‘गणतंत्र दिवस’ के महत्व पर हिंदी और अंग्रेजी में प्रेरक भाषण प्रस्तुत किए, जो विद्यार्थियों और उपस्थित अतिथियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रोत्साहनपूर्ण रहे।
समारोह का मुख्य आकर्षण वार्षिक पुरस्कार वितरण रहा, जिसमें विद्यालय के होनहार छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।
– **डांस ऑफ द ईयर** का खिताब सीनियर वर्ग में अनन्या और जूनियर वर्ग में कनिका को दिया गया।
– **आर्टिस्ट ऑफ द ईयर** सीनियर वर्ग में रिज़ुल और जूनियर वर्ग में जानवी को चुना गया।
– **एथलीट ऑफ द ईयर** के प्रतिष्ठित खिताब से सीनियर वर्ग में शिवम और रक्षिता, और जूनियर वर्ग में शौर्य तथा आराध्या धवन को सम्मानित किया गया।
अन्य उल्लेखनीय पुरस्कारों में:
– **सिंगर ऑफ द ईयर:** निष्ठा शर्मा
– **बेस्ट वॉइस ओवर आर्टिस्ट:** गौरव मेहता
– **सर्वांगीण प्रतिभा का पुरस्कार:** गणीशा सहगल
    **सर्वोत्तम  कक्षा*  का खिताब पहली (अ ), पाँचवी (स) और आठवीं (ब ) को मिला ।
**सर्वश्रेष्ठ सदन का पुरस्कार** खेलों में रोज सदन और सांस्कृतिक कार्यक्रम में ट्यूलिप सदन को दिया गया।
इन पुरस्कारों ने न केवल छात्रों की प्रतिभाओं को मान्यता दी, बल्कि सभी के लिए प्रेरणा और प्रोत्साहन का स्रोत भी बने।
समारोह के अंत में, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विद्यालय के कैबिनेट सदस्यों ने उपस्थित सभी को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक रहने और उसे जिम्मेदारी से निभाने की शपथ दिलाई।
यह आयोजन न केवल उत्साहवर्धक और प्रेरणादायक रहा, बल्कि देशभक्ति, कर्तव्य और उपलब्धियों का ऐसा मेल प्रस्तुत किया जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा।