Chandigarh News: जीरकपुर गोदाम एरिया में स्थित कॉस्मेटिक गोदाम से चोरों ने लाखों रुपए का सामान चोरी कर लिया। चोरी हुए सामान की कीमत 35 लाख रुपए बताई जा रही है। चोरों ने कटर से ताले तोड़कर गाड़ी समेत गोदाम में प्रवेश किया और सामान चोरी कर ले गए। इस बड़ी चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस को शिकायत दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को दी अपनी शिकायत में संदीप गोयल पुत्र स्वर्गीय शमील गोयल निवासी कालका ने बताया कि जीरकपुर के गोदाम एरिया में उनका सुनीता सेल्स के नाम से गोदाम है जिसमें उन्होंने हिंदुस्तान लीवर कंपनी का सामान रखा हुआ है जिसमें क्रीम, फेस लोशन, शैंपू, नहाने का साबुन व अन्य सामान शामिल है। उन्होंने बताया कि 20 दिसंबर को शाम करीब साढ़े छह बजे उन्होंने अपने गोदाम को ताला लगाया था। सुबह करीब 10 बजे जब वह वापस आए तो मेन गेट खुला था और शटर के ताले कटर से काटे गए थे। उन्होंने बताया कि चोर अंदर से करीब 35 लाख रुपये का माल चोरी कर गाड़ी में डालकर ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।