Chandigarh News: कालका रोड पर स्थित दो शो रूम के ताले तोड़कर लाखों रूपये का सामान चोरी

0
49
Chandigarh News
Chandigarh News: ढकोली क्षेत्र में ओल्ड अंबाला कालका रोड पर स्थित प्रॉपर्टी व जूतों के दो शो रूम के ताले तोड़कर लाखों रूपये का सामान चोरी करने की वारदात सामने आई है। चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसकी शिकायत शो रूम मालिकों द्वारा पुलिस को दे दी गई और पुलिस ने शिकायत व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोरी की वारदात को रात करीब साढ़े तीन बजे अंजाम दिया गया है।
पुलिस को दी गई शिकायत में विकास खरब में बताया कि सोमवार को सुबह करीब 9 बजे उन्हें स्टॉफ का फोन आया के शो रूम के ताले टूटे हुए हैं। जब उन्होंने मौके पर आकर देखा तो शो रूम में से 15 जोड़ी ब्रांडिड जूते, गल्ला में रखा तीन हजार कैश और गौशाला के लिए लगाया हुआ गुलक जिस में हजारों रूपये थे।
उसमें से भी पैसे गायब थे। उन्होंने बताया के 50 हजार से ऊपर का सामान चोरी हुआ है। वहीं प्रॉपर्टी का काम करने वाले सुभाष सिंगला निवासी ढकोली ने बताया कि बीती रात चोर उनके दफ्तर का ताला तोड़कर दो एलसीडी, गल्ले में पड़े 7 हजार कैश, एक चांदी की अंगूठी, कैमरे का डीवीआर व अन्य कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं।
उन्होंने बताया की चोरों ने लाख रूपये से ऊपर का सामान चोरी कर लिया है। जिसकी शिकायत थाना ढकोली में दर्ज करवा दी गई है। उन्होंने कहा के चोरों के हैंसले बहुत ज्यादा बुलंद हो गए हैं। पुलिस को गश्त बढ़ानी चाहिए। जांच अधिकारी ने बताया कि शिकायत के बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।