Chandigarh News: चार कमरों और दो दुकानों में रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक

0
84
Chandigarh News
Chandigarh News: डेराबस्सी के मेन बाजार में कृष्णा मंदिर के समीप सुबह दुकानों समेत एक मकान में लगी आग में चार कमरों और दो दुकानों में रखा सामान जलकर पूरी तरह खाक हो गया। आग की लपटों ने बगल व सामने की तीन दुकानों को भी नुकसान पहुंचाया। फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों व एक क्यूआरवी से करीब ढ़ाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग का कारण बिजली तारों में शॉट सर्किट बताया गया है।
जानकारी मुताबिक हादसा सुबह करीब 6:00 बजे राकेश अचिंत के मकान में हुआ जिसमें दो दुकानों समेत कुल 6 कमरे और लॉबी और एक राधा कृष्ण का प्राचीन मंदिर भी है। सूचना मिलने पर मकान मालिक राकेश अचिंत ने करीब सात बजे फायर ब्रिग्रेड को सूचित किया।
बड़ी फायर ब्रिग्रेड लक्की जींस दुकान तक ही पहुंच सकी। आसपास तंग गलियों के कारण वहीं से पाइप लेकर आग को कंट्रोल करने की कोशिश जारी रही। बाद में छोटी गाड़ी का जीरकपुर से बंदोबस्त हुआ। दोनों तरफ से पानी की बौछारों व फोम का भी इस्तेमाल किया गया। राकेश अचिंत की पत्नी शशि अपनी मनियारी व कॉस्मेटिक सामान की आरएस गिफ्ट नामक शॉप चलाती हैं। परिवार रात में अपने नए मकान चले जाता है।
गिफ्ट शॉप समेत खाली हुई दुकान की लकड़ी के काउंटर समेत फिटिंग तबाह हो गई। दोनों दुकानों के पीछे दो स्टोर हैं जिसमें काफी सामान पड़ा था, भी तबाह हो गया। समय रहते किराएदार परिवार अपने छोटे बच्चे के साथ बाहर निकल आया। राकेश अचिंत ने बताया कि स्टोर में ही कहीं शॉर्ट सर्किट हुआ जिससे आग फैली।
उन्होंने 12 लाख से अधिक का नुकसान बताया है। बाजार की ओर निकली लपटों में बगल व सामने की दुकानों को नुकसान पहुंचा। तरसेम व गोयल गारमेंट की दुकानों के तीन एसी सड़ गए पीसी ज्वेलर्स नामक दुकान के सीसीटीवी समेत बोर्ड बैनर जल गए।
गनीमत रही कि यह हादसा दिन में नहीं हुआ, नहीं तो दुकानदारों के अतिक्रमण के कारण छोटी गाड़ी भी बाजार में नहीं घुस पाती और नुकसान ज्यादा होता। मकान परिसर में बने प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर सुरक्षित रहा। अंदर किसी सामान को आंच तक नहीं आई। सीनियर फायर अफसर महेंद्र धीमान ने बताया कि फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और एक ब्राउज़र इस्तेमाल किया गया जबकि एक क्यूआरवी का भी इस्तेमाल किया गया।