Chandigarh News: जीरकपुर में दिनदहाड़े सुनार की दुकान पर लूटपाट

0
114
Chandigarh News
Chandigarh News: जीरकपुर की शिवा एन्क्लेव कॉलोनी में दिनदहाड़े लुटेरों ने बंदूक की नोक पर चांदी के आभूषण और नकदी लूट ली और फरार हो गए। दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार लुटेरों ने महज पांच मिनट में घटना को अंजाम दिया। जीरकपुर में लूट की यह पहली घटना नहीं है। करीब 4-5 महीने पहले लोहगढ़ में एक सुनार की दुकान पर गोलियां चलाई गई थीं और लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।
थानाध्यक्ष के अनुसार लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जानकारी देते हुए गांव भबात निवासी गुड्डु दी हट्टी के मालिक सौरभ वर्मा ने बताया कि उनकी शिवा एन्क्लेव में गुड्डु दी हट्टी के नाम से सुनार की दुकान है। दोपहर करीब तीन बजे जब वह अपनी दुकान पर अकेला था, तो दो युवक मुंह ढके हुए उसकी दुकान में घुस आए और जैसे ही वह दुकान में दाखिल हुआ, उसने उस पर बंदूक तान दी और उसके सोने के आभूषण मांगने लगे।
उन्होंने कहा कि जब उन्होंने कैमरे लगे देखे तो उन्होंने कैमरा भी तोड़ दिया। उन्होंने बैग में रखे करीब 75 हजार रुपये, चांदी की अंगूठियों व अन्य चांदी के आभूषणों से भरा डिब्बा लूट लिया और चाबी से तिजोरी खोलने का प्रयास किया। लेकिन उन्होंने तिजोरी नहीं खोली।
सौरभ ने बताया कि लुटेरों ने उनसे तिजोरी खोलने को कहा और कहा कि उसमें जो भी सोने के जेवरात हों, उन्हें दे दो। उन्होंने बताया कि उन्होंने लुटेरों से कहा था कि वह सोने के आभूषण नहीं बेचते हैं। उन्होंने बताया कि उन लोगों ने उनके गले से सोने की चेन भी छीन ली तथा शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। पुलिस ने मौके पर उससे पूछताछ के बाद जांच शुरू कर दी है। थाना प्रमुख जसकंवल सिंह शेखों ने कहा कि लुटेरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।