Chandigarh News: अन्न भंडारा लगाके भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया जा सकता है : अमिताभ रूंगटा

0
131
Chandigarh News
Chandigarh News|पंचकूला: श्री श्याम करुणा फाउंडेशन ने अपने सामाजिक दायित्व का पालन करते हुए इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में 141 वां अन्न भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर फाउंडेशन के संस्थापक श्री अमिताभ रुंगटा ने कहा कि फाउंडेशन पिछले कई वर्षों से जनकल्याणकारी कार्यों में सक्रिय रूप से संलग्न है और भविष्य में भी इसी प्रकार समाज सेवा करता रहेगा। उन्होंने अन्न दान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि हिन्दू धर्म में अन्न दान का विशेष स्थान है, और यह कार्य भगवान के आशीर्वाद को प्राप्त करने का माध्यम है। अन्न दान करने से न केवल भौतिक बल्कि आध्यात्मिक लाभ भी मिलता है। हमें सदैव अपने कर्तव्यों को निभाते हुए इस पवित्र कार्य में भाग लेना चाहिए। इस आयोजन में फाउंडेशन के स्वयंसेवकों अनुपमा रुंगटा, चैतन्य रुंगटा, प्रगति, सुखपाल सिंह और सुरेश जांगड़ा ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।