Chandigarh News: स्वास्थ्य सेवाओ की बढ़ती मांगों के दौर में, इस मेडिकल क्षेत्र मे भारत के 40 मिलियन ग्रेजूऐट्स के लिये शिक्षा से रोजगार में बदलाव एक चुनौती बना हुआ हे। सामान्य नौकरी पोर्टल अकसर नई प्रतिभाओं को इंडस्ट्री स्पेसिफिक भूमिकाओं से जोड़ने में विफल हो जाते हैं। इसी कमी को पूरा करने के लिये, टीम फियूचुरा नेक्सस द्वारा गेटमेडजाब, एक मेडिकल और सबंधित सेवाओं से जुड़ा रिक्यूटमेंट (रोज़गार भर्ती) प्लेटफार्म लांच किया है, जो ग्रेजूऐट्स के लिये संभावनाओं को तलाशेगा और इम्पलायर्स को सहजता से तलाशनें में मदद करेगा।
चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक लांचिंग अवसर के बाद प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुये स्टार्टअप के संस्थापक और सीईओ अजय भारद्वाज ने कहा कि गेटमेडजाॅब का विशेष फोकस छात्रों, नए ग्रेजूऐट्स और अनुभवी प्रतिभाओं पर है। यह प्लेटफार्म युवा प्रोफेशनल्स को इंटर्नशिप और नौकरियों से जोड़ता है।
फार्मास्यूटिकल्स, हेल्थकेयर, आईटी और होस्पिटल मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में करियर को सशक्त बनाता है। इम्पलायर्स और नौकरी की तलाश वालों दोनों की जरूरतों को पूरा करके, यह पोर्टल दोनों पक्षों के लिये सहायक होगा जिसमें इम्पलायर्स को कुशल प्रतिभा और उम्मीदवारों के लिये अनुकूल अवसर मिले ।
गेटमेडजाॅब एक ऐसा आंदोलन है जो स्वास्थ्य सेवा में भर्ती को बदल रहा है, बेरोजगारी को कम कर रहा है और लोगों को सशक्त बना रहा है। अपने पूर्ण पैमाने पर लांच के साथ इसका उद्देश्य भारत और विश्व स्तर पर रिक्रूटमेंट को नया रूप देना है जिससे सभी के लिये एक स्वस्थ और बेहतरीन समृद्ध भविष्य का निर्माण किया जा सके।