Chandigarh News: एसडीओ से इंजीनियरिंग–इन–चीफ और फिर जज बने गर्ग

0
125

चंडीगढ़ (आज समाज): पंजाब राज्य उपभोक्ता आयोग के नए नॉन–ज्यूडिशियल मेंबर विश्वकांत गर्ग ने बुधवार को कार्यभार संभाल लिया। गर्ग ने करीब 35 साल तक पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में सेवाएं दी है। पीएसपीसीएल में उन्होंने बतौर एसडीओ नौकरी ज्वाइन की थी। 2018 में वे इंजीनियरिंग–इन–चीफ के पद पर रिटायर हुए। यहां ज्वाइन करने से पहले वे फरीदकोट जिला उपभोक्ता आयोग में नॉन ज्यूडिशियल मेंबर भी रहे थे। उन्होंने पटियाला के थापर इंजिनियरिंग कॉलेज से इंजिनियरिंग की डिग्री हासिल की थी। गर्ग ने कहा कि वे अपने अनुभव का इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए करेंगे। उनकी कोशिश रहेगी कि आयोग की अध्यक्ष जस्टिस दया चौधरी के साथ सहयोग में वे लोगों को जल्द न्याय दिला सकें।
तीन साल लड़ी कानूनी लड़ाई
करीब तीन साल तक कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार उन्होंने ये पद हासिल किया है। उनके वकील आदित्य ग्रोवर ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से तीन साल पहले इस पद के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इस पद के लिए गर्ग ने भी आवेदन किया और मेरिट लिस्ट में वे पहले नंबर पर थे लेकिन सरकार ने उन्हें नजरअंदाज कर तीसरे नंबर की कैंडीडेट को नियुक्त कर दिया था। गर्ग ने सरकार के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने गर्ग के पक्ष में फैसला सुनाया और उस नियुक्ति को खारिज कर दिया। फिर मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा और वहां भी फैसला गर्ग के ही हक में हुआ। बुधवार को गर्ग पहले दिन आयोग पहुंचे और कोर्ट भी अटेंड की।