Chandigarh News: पंचकूला में गैंगवार तीन की गोलियां मारकर हत्या।

0
131
Chandigarh News
Chandigarh News: पंचकूला के मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में एक युवती सहित तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंची। पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है। मृतकों का नाम  विक्की 28 साल, तीर्थ 18 साल, व वंदना 22 साल की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

सल्तनत रेस्टोरेंट में तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

मोरनी रोड स्थित बुर्जकोटिया रोड पर सल्तनत रेस्टोरेंट में एक युवती सहित तीन युवाओं की हत्या कर दी गई। रात लगभग 3 बजे घटना हुई है। मृतक दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार 22 वर्षीय नियंता युवती के साथ दो युवक सल्तनत रेस्टोरेंट में जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए रुके थे। रात को किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश के चलते तीनों की हत्या की गई है।
एक इटियोस कार में तीन युवक आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर हत्या करके फरार हो गए। पुलिस कंट्रोल रुम पर लगभग साढ़े 3 बजे घटना की सूचना मिली। पुलिस ने तीनों शवों को मार्चरी में रखवा दिया है।पुलिस की टीम घटना की जानकारी जुटाने में जुटी हुई है। मृतक विक्की को 7 से 8 गोलियां लगी हैं।

दिल्ली का रहने वाला है युवक

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी पंचकूला हिमाद्री कौशिक नागरिक अस्पताल पहुंची। बताया जा रहा है कि दिल्ली का एक युवक विक्की अपनी दोस्त एवं भांजे के साथ यहां आया था। गोली लगने के कारण तीनों की मौत हुई है। मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक विक्की अपनी दोस्त एवं भांजे के साथ पार्किंग में खड़ा था। इसी बीच एक इटियोस कार आई और उसमें तीन युवक बाहर निकले। उन्होंने अपनी पिस्तौलों से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरु कर दी। तीनों को गोलियां लगी और अस्पताल लाते हुए उनकी मृत्यु हो गई।
मूर्तक विक्की 2019 में पंचकूला के सेक्टर 20 के एक हत्या मामले में फरार चल रहा था। और एक उत्तर प्रदेश में भी हत्या मामले में फरार चल रहा था। और विक्की ने सेक्टर 17 में एक फ्लैट लिया हुआ था। और पंचकुला चंडीगढ़ और मोहाली में ब्याज पर पैसे देने का काम करता था। और विनय भारद्वाज जिसका जन्मदिन मनाने आये थे। वही विनय भारद्वाज विक्की के पैसे लोगो को ब्याज पर पैसे दिलवाता था।

दिल्ली से किया जा रहा था। तीनो का पीछा

बताया जा रहा है। अपने भांजे को लेने विक्की दिल्ली के नजबगढ़ गया था। और वही से तीनों का पीछा एक कार कर रही थी। करीब 15 से 20 लोग पहले सेक्टर 5 के होटल बेला विस्टा गए। वहां समय जायद होने पर उनको पार्टी के लिए मना करदिया गया। उसके बाद विक्की ने खुद अपने फोन से अमरावती के पास बुरजकोटिया में सलतानन  क्लब में एक टेबल बुक करवाया और वही सभी चले गए।
होटल के बाहर पार्किंग में कार सवार तीनों दोस्तों को अचानक कार सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। मौके पर विक्की व विपिन दिल्ली  और दिया जो हिसार कैंट की रहने वाली है। गोली लगने से तीनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंचकर जांच में जुटी है। अमरावती चौकी पुलिस टीम समेत एसीपी अरविंद कंबोज मौके पर पहुंचे।

15 से 20 लोग आए थे जन्मदिन पार्टी मनाने

मिली जानकारी के अनुसार पिंजौर स्थित होटल सल्तनत में रविवार की रात 15 से 20 दोस्त पार्टी मनाने आए थे।जीरकपुर का रहने वाला अनिल भारद्वाज का जन्मदिन होने से वह सभी दोस्तों को पार्टी में बुलाया था। पार्टी जैसे ही होटल से खत्म करके सभी दोस्त पार्किंग पहुंचे कि कार से सवार कुछ बदमाशों ने गोलियों फायरिंग करना शुरू कर दिया। लगातार फायरिंग से दो युवक और एक युवती को गोली लगने मौत हो गई। सल्तनत होटल के मैनेजर  मनील मोंगिया व कर्मचारी मौके से फरार है। पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है।
सैक्टर 6 पंचकूला में पुलिस उपायुक्त  हिमाद्री कौषिक , एसीपी अरविंद कंबोज , क्राईम ब्राच सै. 26 पंचकुला मौजूद है। पार्टी में शामिल अन्य दोस्तो से पुछताछ की जा रही है। मृतको मे डैड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है। मृतक दोनों लड़के सगे मामा भांजा बताए जा रहे हैै।
जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम में मिलते ही डीसीपी पंचकूला हिमाद्रि कौशिक व डीसीपी क्राइम मुकेश कुमार, एसीपी क्राइम अरविंद कम्बोज, सीन ऑफ क्राइम टीम सहित अन्य थाना व क्राइम यूनिट सहित मौका पर पहुंचकर जायजा लिया । पीडित विनित उर्फ विक्की, तीर्थ पुत्र प्रमोद, वंदना उर्फ निया पुत्री राजेश कुमार को नागरिक अस्पताल सैक्टर- 06 पंचकूला में ले जाया गया, जहां तीनों को डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया  । इस सम्बन्ध में थाना पिन्जौर में धारा 103(1), 61(2) भारतीय न्याय सहिता 2023 , 25 भारतीय शस्त्र अधिनियम 1959 के तहत मामला दर्ज किया गया ।
अभी तक की प्रारम्भिक जांच से यह सामने आया है कि मृतक विनीत उर्फ विक्की की अपराधिक पृष्ठभूमि है, जिसके विरुद्ध पंचकूला, चण्डीगढ व उतरप्रदेश में हत्या, शस्त्र अधिनियम, लूट-डकैती, एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत  लगभग 5 अभियोग दर्ज होने पाए गए है ।
इस ट्रीपल मर्डर मामलें में आरोपियो को जल्द गिरफ्तार करनें हेतु पुलिस कमिश्रर पंचकूला  राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एंव यातायात श्री मुकेश कुमार के नेतृत्व में  क्राईम यूनिट्स व थाना की 8 टीमें अलग-2 दृष्टिकोण  ( तकनीकी रुप से, सी.सी.टी.वी. फुटेज व अन्य सोर्स) से कार्य कर रही है ।  जो जल्द ही अपराधियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल होगी ।