• समाज से मिला योगदान, समाज को लौटाना हमारी ज़िम्मेदारी: संजय टंडन

(Chandigarh News) चंडीगढ। छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ जनसेवक स्व. बलराम जी दास टंडन की स्मृति में संचालित बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रविवार को 58 जरूरतमंद विधवा महिलाओं को निःशुल्क मासिक राशन वितरित किया गया। यह सेवा कार्यक्रम पिछले 64 महीनों से निरंतर चल रहा है और अब तक कुल 2945 महिलाओं को राशन किट वितरित की जा चुकी हैं।

राशन वितरण के उपरांत संस्था के चेयरमैन संजय टंडन ने जानकारी दी कि उनके पूज्य पिताजी समाजसेवा को जीवन का अभिन्न हिस्सा मानते थे। उन्हीं की प्रेरणा से संस्था द्वारा समय-समय पर न केवल राशन वितरण, बल्कि रक्तदान शिविर, मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, ज़रूरतमंद स्कूली बच्चों को किताबें, बैग और वर्दियां भी उपलब्ध कराई जाती हैं।

उन्होंने बताया कि संस्था धार्मिक व सामाजिक संगठनों को भी यथासंभव सहयोग प्रदान करती है। इस सेवा भावना के अंतर्गत संस्था द्वारा विधवाओं को उनके परिवार के सदस्यों की संख्या के अनुसार समुचित राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि उन्हें दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं के लिए संघर्ष न करना पड़े।

टंडन ने कहा कि स्व. बलराम जी दास टंडन अपने जीवनकाल में नियमित रूप से अपनी आमदनी का एक हिस्सा समाज सेवा के लिए समर्पित करते थे। उनका मानना था कि समाज ने हमें जो कुछ भी दिया है, उसे लौटाना हमारा कर्तव्य है। इसी विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए यह राशन सेवा कार्यक्रम निरंतर जारी है, जो उनके संकल्प और सेवा भावना का जीवंत प्रतीक बन चुका है।

Chandigarh News : ओजस में हुई फिजिशियन-मॉडिफाइड फेनेस्ट्रेटेड एंडोवैस्कुलर एनेयुरिज़्म रिपेयर सर्जरी