Chandigarh News : गुरुपर्व पर भांखरपुर में 220 मरीजों की मुफ्त दंत व नेत्रजांच 

0
85
Chandigarh News
Chandigarh News, डेराबस्सी : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव को समर्पित पांचवां मुफ्त नेत्र जांच शिविर गुरुद्वारा श्री बाबा साहिब, गांव भांखरपुर में आयोजित किया गया। समाजसेवी एवं पूर्व ब्लॉक समिति सदस्य भूपिंदर सिंह की देखरेख में गो जागरूकता लहर भाखरपुरा मानव कल्याण चैरिटेबल हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित इस शिविर में लगभग 220 मरीजों की आंखों व दांतों की जांच की गयी। उन्होंनेे बताया कि जरूरतमंदों को दवाइयां भी मुफ्त दी गईं। कैंप में कांग्रेस के हलका इंचार्ज दीपइंदर सिंह ढ़िल्लों ने विशेष तौर पर हाजिरी लगवाई। भूपिंदर सिंह ने बताया कि जिन मरीजों को कॉन्टैक्ट लेंस की आवश्यकता होगी, उन्हें निःशुल्क कॉन्टैक्ट लेंस लगाए जाएंगे। इस मौके गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य ज्ञानी धर्म सिंह ने एनजीओ अवेयरनेस मूवमेंट भांखरपुर, मानव कल्याण चैरिटेबल आई एंड डेंटल हॉस्पिटल से आये डॉक्टरों को सिरोपा देकर स्वागत किया।