Chandigarh News: मोरनी के खड के गांव सेरला जाते समय एक नैनो कार में अचानक आग लग गई, जिससे कार में सवार चार लोगों की जान पर खतरा मंडरा गया। गनीमत रही कि सभी समय रहते कार से बाहर निकलने में सफल रहे।
घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार, सेरला गांव निवासी तेजपाल, राहुल, वीरेंद्र कुमार, और नरेंद्र कुमार रायपुररानी से खरीदारी कर अपने गांव लौट रहे थे। सेरला की चढ़ाई चढ़ते समय कार से अचानक धुआं उठने लगा। सभी ने सतर्कता दिखाते हुए तुरंत कार रोककर बाहर निकलने की कोशिश की। जैसे ही सभी बाहर आए, कार में तेज आग लग गई।
नई खरीदी गई थी कार
बताया जा रहा है कि हिमाचल निवासी नरेंद्र ने यह कार एक दिन पहले ही खरीदी थी। वे इसे रिपेयर करवाने के बाद गांव लौट रहे थे। दुर्भाग्यवश, यह कार पूरी तरह जलकर राख हो गई।
इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन यह हादसा कार की तकनीकी खामियों की ओर इशारा करता है। मामले की जांच की जा रही है।