Chandigarh News: शहर के सेक्टर चार में मकान नंबर 1105 के सामने चार फुट चौड़ा और इतना ही गहरा गड्ढा सड़क के बीचों-बीच हो गया है। इस गड्ढे से जहां सेक्टर के निवासी परेशान हैं, वहीं नगर निगम और हुड्डा एक दूसरे पर इसकी जिम्मेदारी डालते हुए पल्ला झाड़ रहे हैं। इसे ठीक करवाने के लिए सेक्टर के निवासियों ने नगर निगम को संपर्क किया तब उन्होंने यह कह कर पल्ला झाड़ लिया कि यह कार्य हुडडा के अंतर्गत आता है।
हुड्डा के अधिकारी भी यह कहकर चलते बने कि सड़क और रेन वॉटर से संबंधित कार्य नगर निगम को सौंप दिये गए हैं और हुड्डा के पास अब सिर्फ सीवरेज व्यवस्था से संबंधित कार्य रह गये हैं। वह भी कुछ दिनों में नगर निगम के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
स्थानीय निवासी संजीव शर्मा, जगदीश, रवि कुमार ने बताया कि नगर निगम व हुड्डा की आपसी खींचतान के बीच सेक्टर की जल निकासी की व्यवस्था दिन प्रति दिन बद से बदतर होती जा रही है जिस कारण रेन वाटर के गटरों में कूड़ा जमा हो चुका है और यह चूहों का घर बन गये हैं।
इन चूहों ने सेक्टर की सड़कों को अंदर ही अंदर से इस कदर खोखला कर दिया है कि उसका परिणाम सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढों के रूप में सामने आ रहा है। संजीव शर्मा ने बताया कि घर के ठीक पीछे बड़ा मेनहॉल बनाया गया है जिसमें हरिपुर गांव के सारे पानी की निकासी की जाती है।
यह मेन हॉल बंद होने के कारण सारा पानी उनके घर के आंगन में घुस जाता है जिसके संबंध में वह पिछले छह महीने से एक विभाग से दूसरे विभाग में धक्के खा चुके हैं इतना ही नहीं उन्होंने सीएम विडों तक इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन न तो हुड्डा और न ही नगर निगम के कर्मचारी ने इस संबंध में काम करने को तैयार हुए।
इन दोनों विभागों की आपसी खींचतान ने सेक्टर वासियों का जीवन दूभर करके रख दिया है। अब सड़क पर इस गड्ढे को भरने के मामले में भी दोनों एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल अपना पल्ला झाड़ने में लगे हुए हैं। यह गड्ढा कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है क्योंकि पास में ही बच्चों का स्कूल है और मार्केट भी है जिस कारण इस सड़क पर अत्यधिक आवाजाही रहती है।