Chandigarh News : चार दशक के अकाली गुरदर्शन सैनी 26 को शामिल होंगे भाजपा में,सीएम नायब सिंह सैनी डेराबस्सी में करेंगे ऐलान

0
74
Four decade old Akali Gurdarshan Saini will join BJP on 26th, CM Naib Singh Saini will make the announcement in Derabassi
चार दशकों से अकाली रहे गुरदर्शन सिंह सैनी ।

(Chandigarh News) डेराबस्सी। डेराबस्सी हलके में शिरोमणी अकालीदल को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। यहां से चार दशक तक अकाली रहे दिग्गज सोशल वर्कर एवं बड़े उद्योगपति गुरदर्शन सिंह सैनी परिवार समेत अकालीदल छोड़ भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। इसका रस्मी ऐलान भी सीएम नायब सैनी 26 अप्रैल को डेराबस्सी में तय प्रोग्राम में करेंगे।

स्व. गुरनाम सिंह और उनके बेटे गुरदर्शन सैनी डेराबस्सी हलके में अकालीदल के अहम सलाहकार रहे। पार्टी संगठन समेत पार्षदों की टिकट से प्रधान बनाने तक में उनका अहम किरदार रहा। डेराबस्सी में उनका बड़ा आवास अकालीदल की चुनावी व पार्टी गतिविधियों का चार दशक तक केंद्र रहा। प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर बादल, कैंप्टन कंवलजीत, सुरजीत रखड़ा,प्रेम सिंह चंदूमाजरा हों या फिर एनके शर्मा, सभी का उनके डेराबस्सी सहित चंडीगढ़ आवास में अक्सर आना जाना रहा है। डेराबस्सी के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल को उन्होंने 25 लाख रु के फंड में अपने पिता स्वर्गीय गुरनाम सिंह सैनी के नाम का बैनर दिया। उनके पिता सैनी सभा के बरसों तक सरपरस्त भी रहे।

गुरदर्शन सिंह ने कहा कि चालीस साल से अधिक समय में उन्होंने अपने लिए कुछ नहीं मांगा। पार्टी ने जब जहां डयुटी लगाई, अपने साधनों से सेवा करते रहे। नायब सिंह सैनी के साथ उनका पुराना पारिवारिक नाता है। कई से उन्हें भाजपा में लाने का प्रयास कर रहे थे परंतु एनके शर्मा के चुनाव लड़ने के कारण जबाब दे दिया। अब फिर नायब सैनी ने अनुरोध किया जिसपर वे इंकार नहीं कर पाए। वे परिवार सहित 26 अप्रैल को भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं। सीएम नायब इसका ऐलान करेेंगे जिसके बाद अपने समर्थकों को भाजपा में शामिल कराने की मुहिम चलेगी।

Rewari News : बच्चों को पुरानी संस्कृति से जोडऩे के लिए गुरुकुलों का निर्माण नितांत आवश्यक : डा. पोपली