Chandigarh News: पंचकूला सरकारी अस्पताल की लापरवाही का ये आलम है कि यहाँ से केवल चार दिन का बच्चा चोरी हो गया है वहीं अपनी इस मामले की जाँच कर रही है। पंचकूला के सेक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल से एक नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है।
महिला बच्चे को लेकर यहां आई थी, इस बीच एक व्यक्ति खुद को डॉक्टर बता कर उससे बच्चे को ले गया। बच्चा चुराने की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आयी है। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मनीमाजरा में रहने वाली सुमन अपने 4 दिन के बेटे को लेकर 19 फरवरी को पीलिया के इलाज के लिए मनीमाजरा के सरकारी अस्पताल लेकर गई थी। वहां एक व्यक्ति ने खुद को डॉक्टर बताते हुए बच्चे को पंचकूला रेफर करने की बात कही। सुमन अपने पति और बच्चे के साथ पंचकूला अस्पताल पहुंची।
आरोपी ने सुमन के पति को नीचे रुकने को कहा। फिर सुमन को बच्चे के साथ दूसरी मंजिल तक ले गया। वहां से वह बच्चे को डॉक्टर को दिखाने के बहाने तीसरी मंजिल पर ले गया। इसके बाद वह बच्चे के साथ फरार हो गया।
काफी देर तक इंतजार करने के बाद जब सुमन ऊपर गई तो वहां न तो आरोपी मिला और न ही बच्चा। परिवार ने पूरे अस्पताल में खोजबीन की। बाद में मनीमाजरा अस्पताल जाकर पता चला कि बच्चे को कहीं रेफर ही नहीं किया गया था।
पुलिस ने सेक्टर-7 थाना पंचकूला में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 137(2) और 140(3) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।