Chandigarh News: श्री बाबा लाल दयाल मंडल कमेटी द्वारा डेराबस्सी में धनोनी रोड पर भारतीय पब्लिक स्कूल के निकट मोहन नगर एक्सटेंशन–टू में श्री बावा लाल दयाल मंदिर के निर्माण कार्य का पत्थर रखा गया। नींव पत्थर के दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
श्रद्धालु अशोक कुमार ने बताया कि श्री बाबा लाल दयाल जी मंदिर, गद्दी ध्यानपुर, बटाला का भूमि पूजन संगत की उपस्थिति में किया गया। लाल दयाल मंडल कमेटी पंचकूला व पीर मुछल्ला से महिला संकीर्तन मंडली द्वारा भजन गान किया गया और उसके उपरांत अटूट भंडारा भी लगाया गया। मंडल के प्रधान सुभाष ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा।