Chandigarh News : डेराबस्सी के श्री बद्रीनाथ मंदिर का मनाया स्थापना दिवस

0
150
Foundation day of Shri Badrinath temple of Derabassi celebrated
डेराबस्सी के श्री बद्रीनाथ मंदिर का मनाया स्थापना दिवस 

(Chandigarh News) डेराबस्सी। डेराबस्सी में श्री रामनवमी के शुभावसर पर रविवार को उत्तरांचल सभा द्वारा निर्मित श्री बद्रीनाथ मंदिर का 14 वाँ स्थापना दिवस बड़े धूम धाम से मनाया गया। इसमें दो दिवसीय अखण्ड श्री रामायण पाठ के बाद हवन किया गया जिसमे सिंथीमेट लिमिटेड के वाइस प्रेजीडेंट अतुल कुमार चौबे मुख्य यजमान स्वरूप मौजूद रहे। सभा के प्रधान जगदीश प्रसाद सेमवाल ने समस्त भक्त जनों का आभार व्यक्त किया जबकि सभापति अनसूया प्रसाद डोभाल जी समस्त गणमान्यों को भेंट स्वरूप सरोपा भेंट किया। कीर्तन मंडलियों द्वारा भजनों द्वारा इस कार्यक्रम को भक्तिमय बनाया। वरिष्ठ उप प्रधान केआर मठपाल ने बताया कि तत्पश्चात अटूट भंडारा वितरित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तजन व शहर के समस्त गणमान्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।

Chandigarh News : कांग्रेस अध्यक्ष की प्रशासनिक बैठक में मौजूदगी पर भाजपा ने उठाए सवाल