Chandigarh News : फ्लिपकार्ट ने एनसीईआरटी से मिलाया हाथ

0
204
Chandigarh News
Chandigarh News: लुधियाना – फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया है। इस गठजोड़ का उद्देश्य छात्रों एवं शोधार्थियों की जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्लिपकार्ट की व्यापक पहुंच का लाभ उठाते हुए देशभर में एनसीईआरटी की पुस्तकों की किफायती एवं सुगम पहुंच सुनिश्चित करना है। विशेषरूप से टियर 2 एवं टियर 3 शहरों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। इस गठजोड़ के तहत फ्लिपकार्ट अपने ऑनलाइन मार्केटप्लेस के माध्यम से एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की बिक्री सुनिश्चित करेगा। इससे एनसीईआरटी द्वारा अधिकृत सेलर्स के माध्यम से पुस्तकों की बेहतर पहुंच सुनिश्चित हो सकेगी।

शिक्षा तक पहुंच को लोकतांत्रिक बनाने और देशभर में सीखने के लिए समावेशी माहौल को बढ़ावा देने के भारत सरकार के लक्ष्य के अनुरूप इस साझेदारी को समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से औपचारिक स्वरूप दिया गया है। इस गठजोड़ के तहत फ्लिपकार्ट शहरी एवं ग्रामीण भारत में रहने वाले छात्रों एवं अभिभावकों के लिए एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की आसान पहुंच सुनिश्चित करेगा। फ्लिपकार्ट के मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म के माध्यम से देश के कोने-कोने तक इन पुस्तकों को पहुंचाया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त, फ्लिपकार्ट एवं एनसीईआरटी मिलकर गारंटी के साथ प्रामाणिक एवं उच्च गुणवत्ता के कंटेंट की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए काम करेंगे।