Chandigarh News : फ्लिपकार्ट ने अपने प्रतिष्ठित फ्लिपस्टार्स 2024 अवार्ड समारोह के दौरान अपने अग्रणी सेलर्स को सम्मानित किया गया 

0
78
Chandigarh News
Chandigarh News : अमृतसर  – फ्लिपकार्ट ने अपने प्रतिष्ठित फ्लिपस्टार्स 2024 अवार्ड समारोह के दौरान अपने 14 लाख सेलर्स की उपलब्धियों का जश्न मनाया। फ्लिपकार्ट सेलर्स के रेजिलिएंस, इनोवेशन एवं उद्यमिता की भावना के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान फ्लिपकार्ट के एसवीपी एवं हेड ऑफ मार्केटप्लेस, बीजीएम, होम एंड ग्रॉसरी बिजनेस श्री साकेत चौधरी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। फ्लिपस्टार्स अवार्ड्स फ्लिपकार्ट का सालाना उत्सव है, जिसमें फ्लिपकार्ट सेलर्स की उपलब्धियों और ग्राहकों की संतुष्टि एवं कारोबार के विकास में उनके योगदान का सम्मान किया जाता है। 2024 के आयोजन में बीजीएम, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम, फैशन, लाइफस्टाइल, फर्नीचर एवं अप्लायंसेज जैसी विभिन्न श्रेणियों में विशिष्ट उपलब्धियों को सबके समक्ष रखा गया। इस पुरस्कार समारोह के लिए मेट्रो, टियर 2 एवं टियर 3 शहरों में कुछ अहम मानकों के आधार पर सेलर्स का मूल्यांकन किया गया था।

इन कॉन्क्लेव का उद्देश्य 14 लाख से ज्यादा उद्यमियों एवं सेलर्स को उनका कारोबार बढ़ाने में सक्षम बनाना था। इन कॉन्क्लेव के दौरान उन्हें ग्राहकों की मांग, खरीदारी के ट्रेंड एवं विकास की रणनीतियों को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं। साथ ही उन्हें त्योहारी सीजन में आगे बढ़ने के लिए विभिन्न टूल्स एवं विशेषज्ञता से भी लैस किया गया। इस त्योहारी सीजन के दौरान कई सेलर्स ने सालाना आधार पर 40 से 50 प्रतिशत तक का शानदार विकास दर्ज किया।