Chandigarh News: सेक्टर 17 मे हरियाणा सचिवालय की तीसरी मंज़िल पर रविवार को अचानक आग लग गई । आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीसरी मंजिल में पंजाब सरकार के कार्यालय है। चौथी मंजिल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री, मुख्यसचिव व हरियाणा सरकार के कार्यालय है। आग लगने की वजह से तीसरी मंज़िल पर रखे कई दस्तावेज़ और फर्नीचर जलने की आशंका है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घटना के समय अधिकांश कर्मचारी अपने कार्यालयों में मौजूद नहीं थे, जिससे किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है ।घटना के बाद हरियाणा सचिवालय के अन्य हिस्सों को खाली करा लिया गया है, और सचिवालय में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।घटना के बाद सचिवालय के कर्मचारी और आम लोग घटनास्थल के आसपास इकट्ठा हो गए। सभी स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं और फायर ब्रिगेड के प्रयासों का इंतजार कर रहे हैं।