Chandigarh News: बलटाना के वार्ड नंबर पांच में बने श्री शनातन धर्म खाटू श्याम मंदिर में मेडिकल कैंप लगाया गया। जिसमें 124 लोगों द्वारा जांच करवाई गई। यह कैंप वार्ड पार्षद नेहा शर्मा द्वारा आयोजित करवाया गया था। जिसमें वार्ड नंबर पांच के इलावा आसपास के लोगों द्वारा भी जांच करवाई गई। मेडिकल कैंप में इसीजी ब्लड टेस्ट, ऑर्थो, मेडिसिन की सलाह,जिसमें बीपी शुगर आदि जैसी अन्य बिमारियों की जांच भी की गई।
यह मेडिकल कैंप जेपी अस्पताल के माहिर डाक्टरों के सहयोग के साथ लगाया गया था। इस दौरान बात करते हुए वार्ड पार्षद नेहा शर्मा निवासी ने बताया की यह उनका पांचवा कैंप था और जिसे उन्होंने चुनावों से पहले ही शुरू किया था। उन्होंने बताया की समाज सेवा उनकी खून में बसी हुई है। जिसके बीच राजनीती को नही आने दिया जाएगा। आगे भी यह कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे।
नेहा शर्मा ने बताया कैंप का मकसद यह होता है के यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी होती है तो उसे शुरआती दिनों में ही पता चल जाए ताकि वह समय पर उसका इलाज करवा सके और अपने जीवन को सुरक्षित कर सके। उन्होंने बताया की कैंप एके दौरान पूरी बॉडी का चेकअप किया जाता है और अच्छी दवाई के बारे में लोगों को सलाह दी जाती है। इस दौरान नेहा शर्मा ने कहा की हमें बिमारियों से बचने के लिए कसरत, योगा, सैर व खाने पीने का ध्यान भी रखना चाहिए ताकि बिमारियों को नजदीक ही ना आने दिया जाए। कैंप के दौरान जांच करवाने आए लोगों के किए चाय व सैंडविच का लंगर भी लगाया गया था. उन्होंने बताया की नववर्ष को हम सभ मिलकर लोगों की सेवा कर अनोखे ढंग से मनाने की कोशिश करते हैं।