Chandigarh News, चंडीगढ़ : 20 साल छोटी लड़की से शादी करके दस बच्चे पैदा करने वाले पति को हाईकोर्ट से सुरक्षा माँगना काफ़ी महँगा पड़ा है ।कोर्ट ने इस व्यक्ति पर जुर्माना लगाकर उसे फटकार भी लगायी है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में रोजाना प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के सैकड़ों मामलेपहुंचते हैं, इनमें से कुछ गजब तरीके के होते हैं। ऐसे ही एक मामले में 10 बच्चों केबाप को 20 साल छोटी लड़की से ब्याह रचाकर सुरक्षा मांगना भारी पड़ गया।हाईकोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए जोड़े पर 1 लाख रुपये का जुर्मानालगाया है।
हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए जोड़े ने बच्चों से खतरा बताते हुए सुरक्षाकी गुहार लगाई थी
। खास बात यह थी कि जोड़े में से लड़का न केवल पहले सेशादीशुदा है, बल्कि 10 बच्चों का बाप भी है। जिस लड़की से शादी कर हाईकोर्टसे सुरक्षा मांगी गई है, वह लड़की इस व्यक्ति से 20 साल छोटी है। याचिका मेंआधार कार्ड लगाना पड़ता है, लेकिन याचिका में लड़की का आधार कार्ड इसतरह लगाया गया कि लड़की पहचानी न जा सके। आधार कार्ड की जो कॉपीलगाई गई वो बेहद ही डार्क थी, जिसमें लड़की का फोटो पूरी तरह से कालादिखाई दे रहा था।
हाईकोर्ट ने इस पर हैरत जताते हुए कहा कि इस याचिका में कई तथ्यों कोछिपाकर हाईकोर्ट से राहत पाने की कोशिश की गई है। साथ ही कोर्ट ने पाया कियाचिका में बताया गया है कि लड़का 40 एकड़ भूमि का मालिक है, जबकि कोर्टमें गया कि वह मैकेनिक है और 55 हजार रुपये महीना कमाता है। हाईकोर्ट नेजोड़े की सुरक्षा की मांग को सिरे से खारिज कर दिया।
इस पर याची पक्ष ने कहा कि लड़की को व्यक्ति के बच्चों से खतरा है, ऐसे मेंकेवल उसकी सुरक्षा पर विचार किया जाए। हाईकोर्ट ने इस पर लड़की कीसुरक्षा सुनिश्चित करने का मेवात के एसपी को आदेश दिया है।