Chandigarh News: वीरवार देर रात करीब ढाई बजे नशे की सप्लाई व ड्रग मनी के विवाद को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया और झगड़े दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकुओं से हमला कर दिया। जिस के चलते दिलावर नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उसके साथी शुभम की पसलियों में चाकू लगने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका चंडीगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक हमलवारों के लिए नशे की सप्लाई करता था और पैसों के विवाद के लेकर यह झगड़ा हुआ था। हमलावरों ने मृतक दिलावर के छाती में चाकूओं से कई वार किए जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
बताया जा रहा है के हमलवार मोटरसाईकलों पर सवार होकर आए थे और आधा दर्जन से ज्यादा युवक थे जिन्होंने हत्या को अंजाम दिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए डेरा बस्सी के सिवल अस्पताल की मोर्चेरी में रखवा दिया है। दूसरे घायल युवक की हलात गंभीर बताई जा रही है और उसका ऑपरेशन चल रहा है। मृतक की पहचान दिलावर (35) निवासी गांव ढकोला, ढकोली के रूप में हुई है और घायल सुभाष (25) हरियाणा के करनाल का रहने वाला बताया जा रहा है, जो पटियाला रोड पर एक पीजी में रहता था।
पुलिस द्वारा वारदात स्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी चैक किए जा रहे हैं और हमलावरों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात हमलावरों के बीएनएस की धाराओं 103, 109, 115(2) 126(2), 3(5) के तहत केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है के हमलवार नशा तस्करों द्वारा मृतक दिलावर और शुभम को नशे की सप्लाई देने के लिए भाड़े पर रखा हुआ था। लेकिन नशे बेचते बेचते दोनों सप्लाईयर खुद भी नशे पर लग गए थे और तस्कर द्वारा जितना नशा बेचने के लिए दिया जाता था उसमें से नशा कम हो जाता था और पैसे कम पड़ने पर यह विवाद हुआ है। शहर में बढ़ रहे नशे की सप्लाई को रोकना पुलिस के लिए सिरदर्द बन गया है।