Chandigarh News: बाप बेटे ने फ़ौजी पर हमला कर उसे कर दिया घायल

0
58
Chandigarh News
Chandigarh News, जीरकपुर: पटियाला रोड से भबात को जाने वाली लिंक रोड पर स्थित एकेएस कलोनी 1 में बाप बेटे ने पड़ोसी फ़ौजी पर हमला कर उसे घायल कर दिया। घायल फौजी को ढकोली सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के बाद फौजी ने बाप बेटे के खिलाफ शिकायत दी तो पुलिस ने दो लोगों खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 126(2), 3 )5) धारा के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी गुरमीत सिंह भी फौज में कार्यरत बताया जा रहा है। पुलिस को दी गई शिकायत में शिकायतकर्ता ज्ञान सिंह निवासी एके एस कलोनी 1 ने बताया की वह आईटीबीपी में बतौर इंस्पेक्टर तैनात हैं और बीती 4 तारिक को वह हिमचाल प्रदेश जाने के लिए अपने घर के बाहर खड़ी गाड़ी में सामान रखने लगा तो उनके पड़ोस में रहते गुरमीत सिंह ने अचानक उसपर डंडे से हमला कर दिया। जब मैंने शोर मचाया तो बचाने के लिए मेरी पत्नी घर से बाहर निकली तो इतने में गुरमीत सिंह का बेटा अमन भी आ गया और उसने भी मारपीट शुरू कर दी।
शिकायकर्ता ने बताया कि मेरी पत्नी ने मुझे बचाने कि कोशिश तो मैंने हमलावर के हाथ में पकड़ा डंडा झीन लिया जो मेरे पास अभी भी घर पर पड़ा हुआ है। जिसके बाद में व मेरी पत्नी उनसे झूटकर घर अपने घर में घुस गए। लेकिन गुरमीत सिंह उसका बेटा अमन व उनके परिवारिक मैंबर हमें जान से मारने की धमकियां देते रहे। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उनके परिवारिक मैंबरों ने उन्हें घायल अवस्था में ढकोली अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के बाद पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायकर्ता ने झगड़े की वजह बताई के गुरमीत सिंह द्वारा उनके घर के सामने गाड़ी लगाई जाती थी और उनके घर के सामने कूड़ा गिराया जाता था। जिसके मना कर पर यह विवाद हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया के उस समय झगड़ा उनकी पत्नी के साथ हुआ था तो उनका आपसी राजीनामा हो गया था लेकिन उसके बाद भी जब उन्होंने कूड़ा गिराना बंद नही किया तो मैंने उनको टोका तो गुरमीत सिंह व उनके बेटे अमन में मेरी साथ मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। जांच अधिकारी ने बताया की शिकायत के बाद दोनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है