Chandigarh News: किसानों का 30 दिसम्बर को पूरा बंद का ऐलान

0
222
Chandigarh News

Chandigarh News|चंडीगढ़: किसानों ने वीरवार को हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर मीटिंग कर 30 दिसंबर को पंजाब बंद करने का ऐलान किया है। इस दौरान सभी ट्रेनें, बसें और सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे।
बैठक के बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि मीटिंग में सर्वसम्मति से तय हुआ है कि इस दौरान सड़क और रेल यातायात पूरी तरह बंद रहेगा। बैठक में शिक्षण, परिवहन, बिजली कर्मचारी, आशा वर्कर, पूर्व सैनिक, प्रोफेसर, पत्रकार संघ, व्यापार मंडल के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया।

कल पंजाब बंद को लेकर जिलों में बैठक

वहीं, कल दोपहर 3 बजे पंजाब के सभी जिलों में बंद को लेकर बैठक होगी। इस दौरान सभी टोल प्लाजा पर बंद को लेकर बैनर लगाए जाएंगे। बस कंडक्टर टिकट देने से पहले लोगों को पंजाब बंद के बारे में बताएंगे। गांवों में सभी गुरुद्वारों से लगातार बंद की अपील की जा रही है। पंजाब बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।

फसलों पर एम एस पी समेत 13 मांगों को लेकर खनौरी बॉर्डर पर भूख हड़ताल कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को आज (गुरुवार) 31वां दिन है। उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है। अब वह बात भी नहीं कर पा रहे हैं। वह सिर्फ इशारों में ही संवाद कर रहे हैं।

सरकारी डॉक्टर भी करें टेस्ट

डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर कहा है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल का ब्लड प्रेशर बहुत चिंताजनक है। उन्होंने 30 दिनों से कुछ नहीं खाया है और पानी के अलावा कुछ नहीं पिया है। उनके हाथ पीले पड़ गए हैं। वह अब बोल भी नहीं पा रहे हैं।
वहीं, किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने कहा है कि केंद्र सरकार, राज्य सरकारों और किसी भी संवैधानिक संस्थाओं को कोई गलतफहमी न हो, इसके लिए जगजीत सिंह डल्लेवाल की कीटोन बॉडी समेत सभी टेस्ट सरकारी डॉक्टरों से करवाए जाएं और उनकी रिपोर्ट देश के साथ साझा की जाए।

MSP को लेकर हरियाणा सरकार से सवाल

किसान नेताओं ने कहा कि हरियाणा सरकार ने कुछ दिन पहले ही एक अधिसूचना जारी कर कहा था कि हम 24 फसलों की MSP पर खरीद की गारंटी देने का फैसला ले रहे हैं। दोनों मोर्चों के नेता हरियाणा सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या कोई राज्य सरकार अपने स्तर पर MSP पर फसल खरीदने के लिए वित्तीय संसाधनों की व्यवस्था कर सकती है?