Chandigarh News: आई.एस. देव समाज सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-21सी, चंडीगढ़ में विदाई समारोह ‘उदारी’ आयोजित किया गया। ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को विदाई दी। इस अवसर पर एक भव्य पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न नृत्यों और मधुर गीतों की प्रस्तुति दी ।

बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने रैंप पर अपने मॉडलिंग कौशल का प्रदर्शन किया। लड़कियों की श्रेणी में आस्था, रिया और गुणप्रीत को क्रमश: मिस देव समाज, मिस चार्मिंग और मिस टैलेंटेड घोषित किया गया। जबकि लड़कों की श्रेणी में आदित्य, युवराज और मयंक ने क्रमश: मिस्टर देव समाज, मिस्टर पर्सनालिटी और मिस्टर टैलेंटेड का खिताब जीता। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने स्कूल के प्रति आभार व्यक्त किया।

प्रधानाचार्य सबीहा ढिल्लों मंगत ने निवर्तमान बैच को जीवन में आगे बढ़ने के लिए उच्च नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11वीं कक्षा के छात्रों की भी सराहना की। मुख्य अतिथि डॉ. एग्नेस ढिल्लों, सचिव देव समाज ने विदा हो रहे छात्रों को आशीर्वाद दिया। मुख्य अतिथि डॉ. जसपाल कौर – स्कूल की प्रबंधक ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें जीवन में कड़ी मेहनत करने के लिए कहा। यह वास्तव में मौज-मस्ती से भरा एक समारोह था।