Chandigarh News: डेराबस्सी की साधु नगर कॉलोनी में श्री सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन किया गया। मशहूर गायक लखबीर सिंह लक्खा ने अपने मीठे भजनों के जरिए संगत को निहाल किया। नगर प्रधान नरेश उपनेजा द्वारा अपनी स्वर्गीय माता श्रीमती कृष्णा देवी पत्नी सतनाम दास उपनेजा की याद में समर्पित इस सुंदरकांड में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
पाठ के भोग के दौरान एमएलए कुलजीत रंधावा, उनके भाई परमजीत रंधावा, एमएलए की बेटी और दामाद ने भी पहुंचकर माथा ठेका। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को सुंदरकांड की बधाई देते हुए प्रभु राम व श्री हनुमान जी के आदर्शों का अपने जीवन में अनुसरण करने की अपील की। इस मौके पंडित रविंदर सेमवाल, नगर परिषद प्रधान आशु उपनेजा, राकेश उपनेजा, सुरेश उपनेजा, वीणा चौधरी, अशोक चौधरी के अलावा डेराबस्सी के नगर पार्षदों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया। पाठ के बाद सभी के लिए लंगर रूपी भोजन की व्यवस्था भी की गई।