Chandigarh News: हरियाणा के विख्यात भजन गायक होंगे शामिल।

0
85
Chandigarh News
Chandigarh News: श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट आगामी 12 अप्रैल को आने वाले श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाएगा। आज पंचकूला के सेक्टर 3 स्थित होटल गोल्फव्यू में ट्रस्ट के सभी सदस्यों की एक आम बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता प्रधान दिनेश बंसल ने की।
श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल ने बैठक के उपरांत कहा कि यह प्रस्तावित भजन संध्या पंचकूला के अग्रवाल भवन में बड़े ही धूम धाम से मनाई जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि इस आगामी कार्यक्रम में सभी का साथ और सहयोग पूर्व की भांति बना रहेगा।
पिछली 10 तारीख हुई बैठक की कार्यवाही रिपोर्ट को सभी सदस्यों ने अनुमोदित किया। मीटिंग में निर्णय हुआ कि यह विशाल भजन संध्या पंचकूला के सेक्टर 16 स्थित अग्रवाल भवन में आयोजित की जानी है। उन्होंने बताया कि बैठक में संभावित स्थानों और प्रारूप को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
बंसल ने बताया कि पिछली बैठक में भजन गायक को लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई थी जिसमे कुछ गायकों के नामों का प्रस्ताव बैठक में सदस्यों द्वारा दिया गया था। जिसपर भी इस बैठक में निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि हरियाणा के विख्यात भजन गायक इस विशाल भजन संध्या में हनुमान जी के सुंदर सुंदर भजनों से बालाजी महाराज को रिझाने का प्रयास करेंगे। भजन संध्या में तैयारियां इस बार देखने लायक होंगी।
बैठक में प्रशाद, भंडारा, लाइट, टेंट, दरबार, साउंड आदि पर भी चर्चा हुई। जो भी बुकिंग अभी तक हुई हैं उनकी जानकारी भी उपस्थित सदस्यों को दी गई। आगामी बुकिंग के लिए अध्यक्ष दिनेश बंसल को अधिकृत किया गया।
बैठक के दौरान ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे भंडारा सेवा कार्य को लेकर विस्तृत जानकारी सदस्यों को दी गई। जिसे सभी सदस्यों ने जमकर सराहा। ट्रस्ट द्वारा श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज के दर्शनार्थ ट्रस्ट द्वारा पहली बस सेवा पर भी चर्चा हुई। जिसे सभी सदस्यों ने अपनी सहमति प्रकट की।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश बंसल, दिनेश गुप्ता, सीए अरुण कुमार, रमन सिंगला, पवन कुमार बंसल, हेमंत जिंदल, विजय अग्रवाल, प्रकाश चंद जिंदल, पवन बंसल, सतीश मंगला आदि ट्रस्टी विशेष तौर पर मौजूद रहे।
दिनेश बंसल ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा लगातार भंडारा बुक किया जा रहा है।
जो भी श्रद्धालु भंडारा लगाने चाहते हैं या अन्न दान करना चाहते हैं वह श्री मेहंदीपुर बालाजी महाराज ट्रस्ट पंचकूला के किसी भी ट्रस्टी साथी से संपर्क कर सकते हैं। बंसल ने भंडारा बुकिंग के लिए मोबाइल न जारी किया जिसमें 9877317004, 9877660975, 7973066714 शामिल हैं।
 उन्होंने बताया कि प्रत्येक मंगलवार ट्रस्ट द्वारा भंडारा लगाया जाता है। जरूरत होने पर कभी भी भंडारा की व्यवस्था की जाती है। कोई भी श्रद्धालु भंडारा के लिए ट्रस्ट से संपर्क कर सकता है।