Chandigarh News : लायंस क्लब के सहयोग से परिवार वालों ने आँखें दान की

0
71
Family members donated eyes with the help of Lions Club

(Chandigarh News) अली, डेराबस्सी : 63 वर्षीय सरदारा सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी पहाड़ी गेट डेराबस्सी जिनका आज लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया मरणोपरांत अपनी आँखें दान कर दो लोगो की अंधकार जीवन में रोशनी दे गये । सरदारा सिंह जोकि अपना ख़ुद का काम करते थे अपने पीछे पत्नी हरबंस कौर ,विवाहित पुत्र हरनेक सिंह , विवाहित दो लड़कियाँ और पोते दोहते आदि भरा भूरा परिवार छोड़ कर गये हैं ।

लायंस क्लब के करम सिंह ने बताया कि सरदारा सिंह की फ़ैमिली की सहमति के बाद पीजीआई से आयी डॉक्टर्स की टीम द्वारा यह आई डोनेशन की परिक्रिया पूरी की गई ।उन्होंने बताया कि लायंस क्लब अब तक 16 लोगो की आँखें दान करवा चुका हैं जिससे की 32 लोगो के अंधकार जीवन में उजाला हो गया हैं । उन्होंने लोगो से अपील की वो आँखों के दान बारे ज़्यादा से ज़्यादा लोगो को जागरूक करे ताकि लोगो के अंधकार जीवन में रोशनी लायी जा सके । इस अवसर पर लायंस क्लब के नितिन जिंदल बरखा राम उपेश बंसल और हरजीत सिंह बी परिवार के साथ दुख साँझा किया ।