Chandigarh News: चंडीगढ़ में एक महिला से 95 लाख की ठगी हुई है। सेक्टर 47 सी की रहने वाली अनिल कौर ठक्कर को व्हाट्सएप पर कॉल कर एक व्यक्ति ने खुद को सीबीआई का डायरेक्टर बताया। आरोपी ने महिला को बताया कि उनके पति का आधार कार्ड मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में इस्तेमाल किया गया है।

इसके बाद ठगों ने एक और व्यक्ति से बात करवाई, जिसने खुद को आरबीआई का अधिकारी बताया। दोनों ने महिला को धमकाया कि उन पर नजर रखी जा रही है और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया गया है। डर के मारे अनिल कौर ने अपने रिटायरमेंट अकाउंट से धीरे-धीरे 95 लाख रुपए ठगों के बताए गए खातों में ट्रांसफर कर दिए।

बाद में जब महिला को एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं, तो उन्होंने चंडीगढ़ साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आज धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।