Chandigarh News: पंचकूला आज समाज पंचकुला जिला बार एसोसिएशन पंचकूला में चुनाव लड़ने वाले अमित कुमार गोयल ने उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने चुनाव में उनका साथ दिया, पंचकूला जिला बार एसोसिएशन में सचिव पद पर चुनाव लड़ने वाले अमित कुमार गोयल ने कहा कि हालांकि नतीजा उनके अनुसार नहीं रहा, लेकिन फिर भी उनके साथ जुड़े हुए सभी अभिभक्ता और उनके सहयोगियों जिन्होंने रात-दिन मेहनत करके इस चुनाव में अपना पूर्ण योगदान दिया ।
जिसके लिए वह सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हैं। इसके साथ ही एडवोकेट अमित गोल ने सभी सदस्यों को उनकी निरंतर प्रतिबद्धता और समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने अपने बार एसोसिएशन की नवनिर्वाचित टीम को बधाई देते हुए कहां की हम सब एक सफल कार्यकाल के लिए तत्पर हैं और साथ मिलकर प्रगतिशील कार्य हासिल करने की उम्मीद करते हैं ।